Action against Mumbai Dargah: राज ठाकरे की एक ही धमकी के बाद मुम्बई दरग़ाह के विरुद्ध हुआ तुरन्त एक्शन, कलेक्टर ने किया 6 सदस्यी समिति का गठन
Action against Mumbai Dargah: राज ठाकरे की एक धमकी के बाद मुम्बई दरग़ाह के विरुद्ध हुआ तुरन्त एक्शन, कलेक्टर ने किया 6 सदस्यी समिति का गठन
मुम्बई: Action against Mumbai Dargah- ये नया भारत अब मन्दिरों के देश है, ऐसे में भला दरग़ाहों को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? शायद इसीलिये महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने माहिम तट पर बनायी जा रही एक दरग़ाह का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यह किसी मछली की दरग़ाह है क्या? इससे पहले तो यहाँ कोई दरग़ाह नहीं थी। इसे तत्काल हटा लिया जाये।
मनसे पार्टी के ट्विटर अकाउंट से बाक़ायदा एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मुम्बई में हाजी अली की एक नई दरग़ाह तैयार की जा रही है। और इसे तत्काल हहटाया जाये, अन्यथा उनके द्वरा यहाँ उस स्थान पर गणपति का मन्दिर बना दिया जायेगा। (Action against Mumbai Dargah)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राज ठाकरे की इस चेतावनी के तुरन्त बाद दरग़ाह के विरुद्ध एक्शन भी हो गया है। और वहाँ के कलेक्टर ने कथित अतिक्रमण को हटाने को लेकर एक 6 सदस्यी समिति का गठन कर दिया है, जो जाँच कर दरग़ाह के नाम पर होने वाले कथित अतिक्रमण को हटाने का काम करने जा रही है। (Action against Mumbai Dargah)
बता दें कि राज ठाकरे की दरग़ाह को लेकर दी चेतावनी के बाद मनसे (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और उप-मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और पुलिस आयुक्त मुम्बई से अपील की थी कि “मामले पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये। (Action against Mumbai Dargah)
यह भी पढ़ें- साध्वी प्राची ने कहा ‘राम मन्दिर की तरह ही भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र’ तो AIMIM नेता शौकत अली ने बताया ‘हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों को आतंकवादी’