Action On PFI By ATS: उत्तर प्रदेश के 26 जनपदों में PFI से जुड़े लोगों पर ATS की छापामारी में 57 लोगों को लिया गया हिरासत में: UP ADG
लखनऊ: Action On PFI By ATS-
आजकल बड़े स्तर देशभर में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया से संबंध रखने वाले लोगों की तलाश में ATS द्वारा की जा रही छापेमारी के बीच एक बार फ़िर यूपी ATS द्वारा दस्ते द्वारा उत्तर प्रदेश के 26 जनपदों में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में 57 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यूपी ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशान्त कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि “PFI और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश के बहुत से स्थानों पर की गयी हिंसा और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मद्देनज़र ATS और STF ने संयुक्त रूप यह छापेमारी की है।” (Action On PFI By ATS)
ADG ने बताया कि “पुलिस की टीमों ने उत्तर प्रदेश के 26 ज़िलों में एक साथ PFI के पदाधिकारियों और इससे जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। इसमें आज कुल 57 लोगों को हिरासत में लिया गया है। और इनके ठिकानों से बरामद अभिलेखों और साक्ष्यों का संयुक्त रूप से विश्लेषण किया जा रहा है। और जाँच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही होगी। (Action On PFI By ATS)