Action Reaction On Hindu Rashtra: साध्वी प्राची ने कहा ‘राम मन्दिर की तरह ही भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र’ तो AIMIM नेता शौकत अली ने बताया ‘हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों को आतंकवादी’
Action Reaction On Hindu Rashtra: साध्वी प्राची ने कहा ‘राम मन्दिर की तरह ही भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र’ तो AIMIM नेता शौकत अली ने बताया ‘हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों को आतंकवादी’
Action Reaction On Hindu Rashtra: इन दिनों भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर देश में एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है, एक ओर हर रोज़ जहाँ सेक्युलरिज़्म को नापसन्द करने वाले कोई न कोई नेता या साधु-संत भारत को जल्द से जल्द से हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं तो वहीं संविधान प्रदत्त सेक्युलर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के दावों को देश को तोड़ने की साज़िश क़रार दे रहे हैं।
• साध्वी प्राची का हिन्दू राष्ट्र पर बयान: अब ‘भगवा क्रान्ति सेना’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची एक बार फ़िर हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर बयान देकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गयी है। हालाँकि साध्वी प्राची समय-समय पर विवादित बयान देकर अक्सर सुर्ख़ियों में आती रहती हैं, और ट्रॉल भी होती रहती हैं। (Action Reaction On Hindu Rashtra)
हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हिन्दू जागरण संत पदयात्रा’ के समापन कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, ‘इसी प्रकार राम मन्दिर बन रहा है उसी तरह यह भारत देश हिन्दू राष्ट्र भी बन जायेगा।”
साध्वी प्राची ने कहा कि “हमने प्रभु श्रीराम का मन्दिर बनने के लिये 500 वर्षों तक लम्बा इन्तज़ार किया, और अब यह राम मन्दिर बन रहा है।” उन्होंने कहा “जैसे कश्मीर से धारा-370 हटा दी गयी, उसी प्रकार एक दिन हिन्दू राष्ट्र की घोषणा के साथ ही भारत देश हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा।” (Action Reaction On Hindu Rashtra)
• AIMIM नेता शौकत अली का हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों पर बयान: उधर दूसरी ओर AIMIM नेता शौकत अली ने हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वाले को लेकर ऐसा बयान दिया है कि हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों को मिर्ची लग गयी है। दरअसल AIMIM नेता शौकत अली ने हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों को आतंकवादी बता दिया है। (Action Reaction On Hindu Rashtra)
AIMIM के नेता शौकत अली ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि “हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वाले लोग आतंकवादी हैं, जो इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहें हैं।” बता दें कि हाल ही में AIMIM नेता शौकत अली के अलावा मौलाना तौकीर रज़ा ने भी हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों के विरुद्ध देशद्रोह की कार्यवाही होने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- विज्ञापन जीवी सरकार ही दूसरी विज्ञापन जीवी सरकार से पूछ रही कि ‘विज्ञापन पर इतना ख़र्च क्यूँ?’ इस सवाल के बाद केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने