Actor Javed Khan Amrohi Death-‘लगान’ और ‘चक दे इण्डिया’ के मशहूर एक्टर जावेद ख़ान अमरोही का निधन, सैकड़ों फ़िल्मों में कर चुके थे काम
Actor Javed Khan Amrohi Death-‘लगान’ और ‘चक दे इण्डिया’ के मशहूर एक्टर जावेद ख़ान अमरोही का निधन, सैकड़ों फ़िल्मों में कर चुके थे काम
Actor Javed Khan Amrohi Death: (14फरवरी 2023) एक बुरी ख़बर बॉलीवुड से, जहाँ जाने माने फ़िल्म अभिनेता जावेद ख़ान अमरोही का निधन हो गया है। जावेद ख़ान अमरोही ‘चक दे इण्डिया’ और ‘लगान’ जैसी बहुत जैसी बहुत सी सुपरिहट फ़िल्मों में अपने उत्कृष्ठ अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। जावेद अमरोही अब तक 150 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन उनकी अचानक हुई मृत्यु ने फ़िल्म जगत को शोक में डुबाकर रख दिया है।
हालांकि जावेद ख़ान अमरोही की मौत कैसे हुई फ़िलहाल इसकी तो जानकारी नहीं, लेकिन इनकी मौत की ख़बर से इनके फैन्स को एक गहरा झटका लगा है। जावेद ख़ान अमरोही ने बहुत सी बॉलीवुड की फ़िल्मो में यादगार रोल किये हैं। उन्हें सलमान खान, शाहरूख ख़ान और आमिर ख़ान जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ साथ काम किया है। (Actor Javed Khan Amrohi Death)
वर्ष-2001 में आयी फ़िल्म ‘लगान’ में भी जावेद ख़ान अमरोही ने एक ख़ास रोल निभाया है, और इसके लिये उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता की कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद ‘चक दे इण्डिया’ फ़िल्म में भी वे शाहरुख़ ख़ान के साथ नज़र आये और पूरी मूवी में जावेद अमरोही की विशेष भूमिका में दिखे।
फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में भी लोगों ने जावेद अमरोही शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ान की तिकड़ी को काफ़ी पसन्द किया गया था। जावेद अमरोही को अधिकतर कॉमेडी रोल्स ही मिले, लेकिन उन्हें जो भी रोल मिले उन्होंने अपने उन्ही रोल्स में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी। जावेद ख़ान अमरोही ने पड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी खूब काम किया है।(Actor Javed Khan Amrohi Death)
जावेद ख़ान अमरोही ने वर्ष-1973 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। और उन्होंने अपने पूरे जीवन से टीवी और फ़िल्मों में लगभग 50 वर्ष दिये। (Actor Javed Khan Amrohi Death)
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में बाबा के बुलडोज़र एक्शन के दौरान ज़िन्दा जली माँ और बेटी, घटना से आहत लोग योगी सरकार पर भड़के