Adani Hindenburg Matter: काँग्रेस ने कहा ‘अडानी मामले पर आरएसएस ने सुप्रीम कोर्ट को ही राष्ट्र विरोधी बता दिया’
Adani Hindenburg Matter: काँग्रेस ने कहा ‘अडानी मामले पर आरएसएस ने सुप्रीम कोर्ट को ही राष्ट्र विरोधी बता दिया’
मुम्बई: Adani Hindenburg Matter- बहुचर्चित अडानी- हिंडेनबर्ग मामले पर काँग्रेस ने फ़िर पपीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा है। काँग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मुम्बई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का अडानी ग्रुप को सरक्षण मिला है। इसलिये तो इस मुद्दे पर RBI, SEBI, ED ,आयकर विभाग सभी चुप हैं।”
मुम्बई में मीडिया से बातचीत के दौरान पवन खेड़ा ने प्रधानमन्त्री मोदी और अडानी की दोस्ती पर बॉलीवुड का मशहूर गाने “यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िन्दगी” का मुखड़ा भी सुनाया। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि एयरपोर्ट्स से लेकर बन्दरगाह तक अडानी के हवाले कर दिये है। यहाँ तक कि संसद में अडानी मुद्दे को लेकर कोई चर्चा भी नहीं होती।” (Adani Hindenburg Matter)
काँग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि “अडानी मामले को लेकर हमने JPC के गठन करके जाँच की माँग की है, लेकिन मोदी सरकार अडानी मामले को लेकर JPC जाँच से बच रही है।” पवन खेड़ा ने कहा कि “अडानी को बांग्लादेश, श्रीलंका और इज़राइल में प्रोजेक्ट मिल रहें है। (Adani Hindenburg Matter)
पवन खेड़ा ने कहा कि अडानी ग्रुप का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, शेल कम्पनी के माध्यम से पैसा आ कहाँ से रहा है? कितनी हैं शेल कंपनियां? क्या देश को यह जानने का कोई हक़ नहीं है? उन्होंने कहा कि LIC को 44 हज़ार करोड़ रुपये की चपत एक रात में ही लग गयी…क्या देश को यह भी जानने का हक़ नहीं है, कि यह चपत लगी है तो लगी कैसे? (Adani Hindenburg Matter)
काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने RSS के मुखपत्र पांचजन्य का हवाला देते हुए कहा कि “उस RSS ने सुप्रीम कोर्ट तक को राष्ट्र विरोधी बता दिया है, जो कि खुद एक ग़ैर पंजीकृत संस्था है। उसकी हिम्मत देखिये कि उसने (RSS ने) सुप्रीम कोर्ट को राष्ट्र विरोधी बता दिया।” उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ़ अदालत की अवमाननाही ही नहीं बल्कि उससे भी बड़ा जुर्म है। (Adani Hindenburg Matter)
यह भी पढ़ें- विधायिकी जाने के बाद अब अब्दुल्ला आज़म का वोट देने का भी अधिकार छिना, वोटर लिस्ट से हटाया गया नाम