Afghanistan Helicopter Crash: अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण के दौरान हुआ अमेरीकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 की मौत
Afghanistan Helicopter Crash: अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण के दौरान हुआ अमेरीकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 की मौत
काबुल: Afghanistan Helicopter Crash- अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा देश छोड़ते समय छोड़े गये अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों का प्रशिक्षण ले रहे अफ़ग़ानी पायलटों को भारी पड़ा हेलीकॉप्टर उड़ाना, उड़ान के दौरान हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में तीन की मौत होने और 5 के घायल होने की ख़बर है।
समाचार एजेंसी ‘रायटर्स’ की एक ख़बर के अनुसार यह हेलीकॉप्टर क्रैश हादसा अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ, जब तालिबान के प्रशिक्षु पायलट अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर का उड़ान का अभ्यास कर रहे थे। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है।” (Afghanistan Helicopter Crash)
मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोराजमी के हवाले से बताया जा रहा है कि “एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के द्वारा उड़ान प्रशिक्षण अभ्यास किया जा रहा था। लेकिन राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर के भीतर कुछ तकनीकी समस्या के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” (Afghanistan Helicopter Crash)
विदित हो कि बीते साल तालिबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा करने के बाद अमेरिकी सेना के देश छोड़ते समय हेलीकॉप्टर, विमान, टैंक सहित काफ़ी सामान छोड़ गये थे, जिन्हें तालिबान ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। इनमें से कुछ को अमेरिकी सेना ने देश छोड़ने से पहले को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था, लेकिन अधिकतर सैन्य सामान सही हालत में हैं। (Afghanistan Helicopter Crash)
उस दौरान अमेरिकी रक्षा विभाग ने भी स्वीकार किया था कि अमेरिकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के समय लगभग 7 अरब डॉलर के मूल्य के हथियारों को वहीं छोड़ना पड़ गया था। इनमें काफ़ी संख्या में मिसाइलें, सैन्य और परिवहन विमान सहित भारी हथियार शामिल थे। इन सामानों में कई ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, 50 छोटे हेलिकॉप्टर्स, 150 एयर क्राफ्ट्स, चार C-130 परिवहन प्लेन थे और 45 UH-60 हेलीकॉप्टर्स हैं। (Afghanistan Helicopter Crash)