Afghanistan Mazare Sharif Blast: अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ में हुए एक भीषण बम ब्लास्ट में तालिबानी गवर्नर सहित 3 लोगों की मौत
काबुल: Afghanistan Mazare Sharif Blast- अफ़्ग़ानिस्तान में आज (गुरुवार) फ़िर एक भीषण बम विस्फोट हो गया। मज़ार-ए- शरीफ़ में हुए इस बम विस्फोट में तालिबान के गवर्नर सहित 3 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उस समय अफ़्ग़ानिस्तान के गवर्नर दाऊद मुजम्मिल भी वहीं मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट में एक स्थानीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ़ वज़ीरी के हवाले से बताया जा रहा है कि बल्ख़ प्रान्त की राजधानी मज़ार-ए शरीफ़ में गवर्नर के कार्यालय के भीतर यह बम विस्फोट हुआ है। जिसमें प्रान्त के गवर्नर सहित 3 लोगों की मौत हो गयी है। (Afghanistan Mazare Sharif Blast)
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गये गवर्नर दाऊद मुजम्मिल तालिबान के शीर्ष रैंकिंग वाले अधिकारियों में गिने जाते थे। गवर्नर की मौत पर तालिबानी सरकार के एक प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट करते हुए बताया कि है “इस्लाम के दुश्मनों द्वारा किये गये विस्फोट में गवर्नर दाऊद मुजम्मिल शहीद हो गये हैं। (Afghanistan Mazare Sharif Blast)
यह भी पढ़ें- यूपी के अलीगढ़ के एक घर में मिली 3 महिलाओं की लाशें, मृतकों में माँ और उसकी 2 बेटियां हैं शामिल, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है