After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target: अतीक परिवार का काम तमाम…अब मुख़्तार अंसारी का नम्बर? मुख़्तार की पत्नी अफ़शां अंसारी पर कसा शिकंजा
After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target: अतीक परिवार का काम तमाम…अब मुख़्तार अंसारी का नम्बर? मुख़्तार की पत्नी अफ़शां अंसारी पर कसा शिकंजा
After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target: माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या और उसकी गैंग पर कार्रवाई के बाद से मुख्तार अंसारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। यूपी पुलिस ने अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर भी शिकंजा कस दिया है।
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में मऊ से गाज़ीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी। बता दें कि यूपी पुलिस ने अफ़शां अंसारी पर 75000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। उधर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में भी प्रयागराज के कई क्षेत्रों में छापेमारी की गयी। (After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांटेड हैं। हालांकि अभी तक अफ़शां अंसारी ने खुद सरेंडर नहीं किया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यूपी पुलिस मुख़्तार अंसारी के गाज़ीपुर के पुश्तैनी मकान पर भी अफशां अंसारी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। (After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target)
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फ़िर से इन पर इनाम की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। अब अफ़शां के बारे में बताया जा रहा है कि अफ़शां अंसारी की सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये के स्थान पर 75 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, पहले यह इनाम 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हज़ार रुपये किया गया था। (After Atiq Now Mukhtar Ansari On Target)
वहीं बात करें अतीक़ की फ़रार पत्नी शाइस्ता की तो इस पर 50 हज़ा रुपये र का इनाम घोषित किया हुआ है। लेकिन यहाँ बड़ी बात यह हो गयी कि सरकार ने मुख़्तार अंसारी की अफ़शां अंसारी को 75000 का इनाम बढ़ाकर यूपी के इतिहास में प्रदेश की पहली लेडी डॉन बना दिया है। अभी तक यूपी में कोई भी महिला इतनी बड़ी इनामी अपराधी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- गुजरात दंगों के नरोदा गाँव दंगे के 69 आरोपी हुए बाइज़्ज़त बरी, पीड़ित बोले ‘जो लोग मरे वो क्या आत्महत्या करके मरे?