Agnipath Scheme Protest: क्या अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी करने वालों के घरों पर भी चलेगा बुलडोजर..? बॉलीवुड एक्टर ने पूछा गोदी मीडिया एंकरों से सवाल
Agnipath Scheme Protest: क्या अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी करने वालों के घरों पर भी चलेगा बुलडोजर..? बॉलीवुड एक्टर ने पूछा गोदी मीडिया एंकरों से सवाल
न्यूज़ डेस्क: Desh Duniya Today: Agnipath Scheme Protest
भारतीय सेना में सैनिक भर्ती के लिये लायी गयी नई ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर अब पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। आक्रोशित युवाओं की केन्द्र सरकार से माँग है कि इस अग्निपथ योजना को सरकार द्वारा तुरन्त वापस लिया जाये। अपनी ये ही माँग कर रहे आक्रोशित युवाओं ने देश के कई राज्यों में पत्थरबाज़ी, सार्वजनिक सम्पत्ति की तोड़फोड़ और रेलगाड़ियों के डिब्बों में आग लगाने जैसी घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर KRK ने गोदी मीडिया के एंकर कहे जाने वालों से सवाल किया है।
बॉलीवुड एक्टर KRK ने ट्वीट करके पत्रकार सुधीर चौधरी, रजत शर्मा, रुबिका लियाक़त, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर को टैग करते हुए सवाल किया है कि “जिन लोगों ने आज देश भर में प्रोटेस्ट किया है, तोड़फोड़ की है,आगजनी की है। क्या इनके घरों पर भी बुलडोज़र चलेगा..? क्या किसी मैं है हिम्मत जो इनको आतंकवादी कहेगा..? मैं तुम सब से पूछ रहा हूँ। @Sudhirchaudhry, @RajatsharmaLive, @RubikaLiyauat, @KapilMishra_IND, @AnupanPKher (Agnipath Scheme Protest)
KKR अपने एक और ट्वीट में यह भी लिखा है कि ” ‘अग्निपथ योजना के विरोध में जो भी पूरे देश में हुआ, वो बिल्कुल गलत था, मेरी भारत सरकार व प्रदेश सरकारों से अपील है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कीजिए। इनकी वजह से देश की संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इन्हीं उपद्रवियों से की जाए ताकि दोबारा ऐसा ना हो। जो भी उपद्रवी इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। KRK ने लिखा कि “अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन कर रहे सभी युवा नकली है दंगाई हैं, असली युवा तो अग्निवीर बनने के लिए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में और बजरंग दल के कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।” (Agnipath Scheme Protest)
KKR ने अपने एक और अन्य ट्वीट में लिखा है कि “स्टूडेंट्स तो कैमरे के सामने कह रहे हैं कि ‘हम तो अग्निपथ के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट करते रहेंगे, जिस किसी में हिम्मत है वो हमारे घर पर बिल्डोज चलाकर दिखा दे। Lol! अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे. @sudhirchaudhary, @RubikaLiyaquat, @RajatSharmaLive, @awasthis, @rahulkan (Agnipath Scheme Protest)
KKR के सवाल पर राकेश प्रताप नाम के एक यूज़र्स ने जवाब देते हुए लिखा कि “अगर उत्तर प्रदेश में इस तरह का काण्ड होगा तो ज़रूर ही बुलडोज़र चलेगा।” इसके अलावा एक यूज़र अफ़ज़ाल ने लिखा “ना किसी में हिम्मत ही नहीं है, अरे वह सब तो प्रोटेस्ट कर रहे थे। आग तो मुस्लिम लगाते हैं देश में, बस मुसलमान ही पत्थर चलाते हैं।” KKR के ट्वीट के जवाब में एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि “नहीं सर बुलडोज़र चलाने के लिये तो मुसलमान होना ज़रूरी है।” (Agnipath Scheme Protest)
यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के विरोध में भड़की हिंसा के बीच हरियाणा के बल्लभगढ़ और बिहार 12 ज़िलों में इंटरनेट बन्द, तेलंगाना और बिहार में हुई 1-1 मौत https://deshduniyatoday.com/agnipath-protest-update/