Agra Constable Viral Audio Clip: आगरा के एक सिपाही की युवक से अजब डिमांड, अपनी बीवी तो साथ ले गये थे अब 2-3 किलो बक़रा बनवाओ और एक बोतल लाओ…
Agra Constable Viral Audio Clip: आगरा के एक सिपाही की युवक से अजब डिमांड, अपनी बीवी तो साथ ले गये थे अब 2-3 किलो बक़रा बनवाओ और एक बोतल लाओ…
आगरा: Agra Constable Viral Audio Clip- उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक सिपाही एक युवक को फ़ोन करके कहता है “सद्दाम..तुमने उस दिन से फ़ोन नहीं किया जिस दिन से बीवी को ले गये अपनी।…तुम कह रहे थे कि बीवी ले जायेंगे तो पार्टी होगी..संडे है आज..,2-3 किलो बक़रा बनवा दो और एक बोतल भी ले आओ…।”
जी हाँ ये ही हुआ आगरा के थाना ट्रांस यमुना में, जहाँ तैनात सिपाही रामकुमार ने इसी प्रकार एक व्यक्ति से फ़ोन कर ऐसी डिमांड की है। सिपाही और युवक के बीच हुई इस बातचीत की मंगलवार को ऑडियो वायरल हो गयी। इसके बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार ने इस सिपाही को निलम्बित कर विभागीय जाँच का आदेश दे दिया है। (Agra Constable Viral Audio Clip)
अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार इस्लामनगर निवासी सद्दाम का पत्नी से विवाद हो गया था, दो दिन पहले पत्नी पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। थाने के सिपाही रामकुमार ने पति-पत्नी के बीच समझौते में ख़ास भूमिका निभायी, और दोनों घर चले गये। (Agra Constable Viral Audio Clip)
लेकिन मंगलवार को एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें 2-3 किलोग्राम बक़रा बनवाने, और बोतल के साथ बीवी को भी साथ लाने की माँग की गयी थी। ये ऑडियो क्लिप सिपाही रामकुमार व सद्दाम के बीच बातचीत हो रही है। इस बातचीत में सद्दाम ने खुद को आगरा से बाहर बताया। (Agra Constable Viral Audio Clip)
लेकिन इसके बाद भी सिपाही ने किसी और को भेजकर उसकी डिमांड पूरी करने की पेशकश की, लेकिन सद्दाम ने इंकार कर दिया। सिपाही से युवक सद्दाम ने बाद में आने की बात कही। (Agra Constable Viral Audio Clip)
मामला डीसीपी सिटी विकास कुमार तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि ऑडियो सिपाही का होने की पुष्टि हुई है। ऑडियो के आधार पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। (न्यूज़ सोर्स- अमर उजाला)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के जालना में हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद में घुसकर इमाम से की मारपीट, इमाम के ‘जय श्री राम’ के नारे न लगाने पर की गयी मारपीट