Agra Inspector Beaten Up By Public
Posted inCrime / UP News

Agra Inspector Beaten Up By Public: यूपी के आगरा में एक दारोग़ा ने घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़छाड़, लोगों ने खम्बे से बाँधकर की दारोग़ा की पिटायी

Agra Inspector Beaten Up By Public: यूपी के आगरा में एक दारोग़ा ने घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़छाड़, लोगों ने खम्बे से बाँधकर की दारोग़ा की पिटायी

 

आगरा (यूपी): Agra Inspector Beaten Up By Public- यूपी के आगरा से एक ख़ाकी को शर्मसार करने वाली घटना आयी है। यहाँ शराब के नशे में एक दारोग़ा दीवार फाँदकर एक घर में घुस गया, और कमरे में सो रही युवती के साथ ज़बरदस्ती करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो परिवार के लोग जाग गये।

दारोग़ा को परिजनों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया और देखते ही देखते शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भी मौक़े इक्ट्‌ठा हो गयी। ग्रामीणों ने दारोग़ा साहब को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो ग्रामीण आग बबूला हो गये, और दारोग़ा जी को खम्बे में बांधकर जमकर पीटायी की।Agra Inspector Beaten Up By Public

इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो तभी आधी रात में ही पुलिस मौक़े पर पहुँची तो दारोग़ा को पुलिस ने खम्बे से बंधा अर्धनग्न अवस्था में पाया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भो डाल दिया जो कि देखते देखते ही वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार दारोग़ा को सस्पेंड कर दिया गया है। (Agra Inspector Beaten Up By Public)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह पूरी घटना आगरा के बरहन क्षेत्र के तिहेया गाँव की है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात 11:00 बजे क्षेत्र का एक दारोग़ा घर की दीवार से कूदकर अन्दर जा घुसा और नशे की हालत में घर मेंसो रही युवती के साथ ज़बरदस्ती करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो परिजन जाग गये। (Agra Inspector Beaten Up By Public)

परिजनों ने दारोग़ा को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पकड़ लिया। इतने में शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी मौक़े पर आ गये और दारोग़ा को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर आक्रोशित हो गये और दारोग़ा को खम्बे में बाँधकर ख़ूब पिटायी की। लोगों का कहना था कि जिन पर हमारी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है, वहीं लोग हमारी बहू- बेटियों पर गन्दी नज़र डाल रहे हैं। (Agra Inspector Beaten Up By Public)

घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि “आरोपी दारोग़ा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, और मामले की जाँच की जा रही है। दारोग़ा के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया गया है। विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए आदेशित कर दिया गया है।(Agra Inspector Beaten Up By Public)
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने 41 हज़ार रुपये व्यय कर पकड़ा एक चूहा? 168 चूहें पकड़ने में ख़र्च दिये 69.5 लाख रुपये? लखनऊ रेल मण्डल ने दिया स्पष्टीकरण