Agra Jaipur Highway Accident: यूपी के आगरा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल, ट्रक और कार के बीच हुई ज़बरदस्त भिड़ंत

Agra Jaipur Highway Accident: यूपी के आगरा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल, ट्रक और कार के बीच हुई ज़बरदस्त भिड़ंत

 

आगरा: Agra Jaipur Highway Accident- उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के फ़तेहपुर सीकरी में आज सुबह (शनिवार) तड़के जयपुर हाई-वे पर एक ट्रक और कार के बीच हुई ज़बरदस्त भिड़ंत में 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गये। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये।Agra Jaipur Highway Accident

बताया जा रहा है कि कार में दूल्हे सहित 13 लोग सवार थे जो राजस्थान से बिहार के पटना जा रहे थे। हादसे का शिकार हुए लोग राजस्थान के रामसमंद ज़िले के गाँव सरोड के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार राजसमंद के नैनाराम का विवाह बिहार के पटना निवासी एक युवती से तय हुई थी, आज सुबह सभी लोग बरात लेकर बिहार के पटना जा रहे थे। (Agra Jaipur Highway Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। ट्रक चालक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए अचानक जैसे ही कट मारा तो ट्रक के बराबर में चल रही कार उसकी चपेट में आ गयी। हादसे के बाद टोल प्लाज़ा के कर्मचारी तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। (Agra Jaipur Highway Accident)

घटना के संबंध में टोल प्लाज़ा के प्रबंधक मनीष रंजन ने बताया कि “जब टोल प्लाज़ा कर्मी घटनास्थल पर पहुँचे तो कार में लोग फंसे हुए थे, कर्मचारियों ने उन्हें तुरन्त बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।” जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फ़रार हो गया। अब पुलिस ट्रक की जानकारी जुटा रही है। (Agra Jaipur Highway Accident)

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस वालों की क्रूरता, सब्ज़ी बेचने वाले लड़के का सामान ट्रैक पर फेंका, ट्रेन की चपेट आने से लड़के के कटे दोनों पैरKanpur Teen's leg Amputated On Railway Track

Author: Farhad Pundir(Farmat)