Press "Enter" to skip to content

Agra Man Urinated On The Injured Person: अब यूपी के आगरा में युवक ने घायल पड़े व्यक्ति के ऊपर किया पेशाब, मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ़्तार

Agra Man Urinated On The Injured Person: अब यूपी के आगरा में युवक ने घायल पड़े व्यक्ति के ऊपर किया पेशाब, मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ़्तार

 

 

आगरा: Agra Man Urinated On The Injured Person- मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने जैसी घिनौनी घटना अब यूपी के आगरा में भी सामने आयी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।Agra Man Urinated On The Injured Person

बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, 30 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक घायल युवक ज़मीन पर बेहोश पड़ा हुआ है, और उस पर एक व्यक्ति पेंट खोलकर पेशाब करता दिख रहा है, इस दौरान युवक घायल व्यक्ति के सिर में लात भी मारता है।

वीडियो में घायल के ऊपर पेशाब करने व लात मारने वाला आरोपी और उसके दोस्तों को पीड़ित को गालियां भी देते हुए सुना जा सकता है। हालांकि आगरा पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय के अनुसार यह वीडियो 3 से 4 महीने पहली है।

लेकिन इस वीडियो के अब वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और पहले एक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया फ़िर उसकी निशानदेही पर उसके एक और साथी को गिरफ़्तार किया। घटना में शामिल बाक़ी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी के सन्तकबीरनगर में उड़ते जहाज से अलग होकर गिरे दो फ्यूल टैंक, देखने के लिये उमड़ी भीड़