Last updated on 2023-07-20
Agra mayer Husband Brother Firing Viral Video: आगरा मेयर हेमलता दिवाकर के देवर खुलेआम फ़ायरिंग करने के आरोप में हुआ गिरफ़्तार
आगरा: Agra mayer Husband Brother Firing Viral Video- आगरा मेयर हेमलता दिवाकर के देवर महेशपाल सिंह को खुलेआम फ़ायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है। बता दें कि एक फ़ायरिंग का वीडियो वायरल होने पर महेश पाल सिंह को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर के देवर ने क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर खुलेआम फ़ायरिंग की थी। और इस फ़ायरिंग का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी डाला था जो काफ़ी वायरल हुआ था। (Agra mayer Husband Brother Firing Viral Video)
देखें वायरल वीडियो👇
वहीं पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने पर कार्यवाही करते हुए मेयर हेमलता दिवाकर के बंदूकबाज देवर को अरेस्ट कर लिया है। मेयर हेमलता दिवाकर के देवर महेशपाल सिंह के पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है। वीडियो वायरल होने पर महेश पाल सिंह को सिकन्दरा पुलिस ने अरेस्ट किया है। (Agra mayer Husband Brother Firing Viral Video)
मीडिया रिपोर्ट्स में आगरा पुलिस कमिश्नर के ट्वीट के हवाले से बताया जा रहा है कि, “ख़ुलेआम फ़ायरिंग किये जाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने पर संज्ञान लेते हुए एक अभियुक्त को थाना सिकन्दरा पुलिस ने अरेस्ट किया है। अभियुक्त के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गयी है। और साथ ही सम्बंधित विभाग को अभियुक्तों का शस्त्र-लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आगे प्रेषित की जा रही है।”