Agra Mother In Law Daughter In Law Feud: बहु द्वारा सास को ‘यार मम्मी-यार मम्मी’ बोलने का विवाद पहुँचा थाने, बहू ने कहा यार कहना छोड़ दूँगी लेकिन गुटखा नहीं
आगरा: Agra Mother In Law Daughter In Law Feud- यूपी के आगरा में एक पुत्रवधू द्वारा अपनी सास को बात-बात पर ‘यार मम्मी-यार मम्मी’ कहने का घरेलू विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक जा पहुँचा। परेशान सास अपनी बहु की शिकायत लेकर पुलिस थाने में गयी और आरोप लगाया कि उसकी बहू उससे क्या हर किसी से यार-यार कहकर बात करती है।

ये ही नहीं बहु गुटखा खाकर घर में जगह-जगह थूकती रहती है। इसके बाद सास और बहू के बीच का यह विवाद सुनवायी के लिये परिवार परामर्श केन्द्र पहुँच गया। यहाँ पुलिस व काउंसलर्स ने सास और बहू की बातें सुनी। इस दौरान सास बाक़ायदा अपने साथ गुटखे के ख़ाली रैपर्स भी लेकर परिवार परामर्श केन्द्र पहुँची। (Agra Mother In Law Daughter In Law Feud)
काउंसलिंग के दौरान सास ने पुलिस को बताया कि “उनके बेटे का विवाह 5 महीने पहले ही हुआ है, और उसकी पुत्रवधू ससुराल में हर किसी को बात-बात पर यार-यार कहकर संबोधित करती है, और हर समय गुटख़ा खाती रहती है और घर में गुटखे की पीक जहाँ चाहे वहाँ थूकती रहती है।” (Agra Mother In Law Daughter In Law Feud)
सास की शिकायत सुनने के बाद पुलिस व काउंसलर ने पुत्रवधू से बातचीत की तो उसने अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए कहा कि “अब से वह किसी को भी ‘यार’ कहकर सम्बोधित नहीं करेगी। लेकिन जब बात गुटखा छोड़ने की आयी तो पुत्रवधू ने साफ़ कहा कि गुटखा तो वह किसी क़ीमत पर छोड़ने वाली नहीं है, लेकिन हाँ वह घर में इधर-उधर नहीं थूकेगी।” (Agra Mother In Law Daughter In Law Feud)
अब दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस और काउंसलर्स ने दोनों पक्षों को अगली तिथि दे दी तो दोनों पक्ष अपने घर चले गये। लेकिन अभी तक सास जहाँ बहू का गुटका छुड़वाना चाहती है तो बहू भी अपनी गुटखा न छोड़ने की ज़िद पर अड़ी है। Agra Mother In Law Daughter In Law Feud- Courtesy: Aajtak
ये भी पढ़ें- NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों में NIA की छापेमारी, नक्सलियों को फंडिंग करने के संबंध में ली जा रही है तलाशी