Agra Students Shot Teacher: आगरा में छात्र ने टीचर को मारी गोली, कहा ‘तेरी टाँग छलनी करुँगा 40 गोलियां मारनी है अभी 39 गोलियां बची हैं

Agra Students Shot Teacher: आगरा में छात्र ने टीचर को मारी गोली, कहा ‘तेरी टाँग छलनी करुँगा 40 गोलियां मारनी है अभी 39 गोलियां बची हैं

 

आगरा: Agra Students Shot Teacher- यूपी के आगरा में 2 छात्रों ने एक कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर के पैर में गोली मारने की घटना सामने आयी है। घायल टीचर को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया, हालाँकि टीचर की हालत स्थिर बतायी जा रही है।Agra Students Shot Teacher

बता दें कि इन दोनों आरोपी छात्रों ने टीचर को गोली मारने के बाद वीडियो रील भी बनाकर वायरल की। वायरल वीडियो में छात्र बोल रहे हैं, कि टीचर को 40 गोली मारनी है, एक मार दी और अब 39 गोलियां बची हैं.. 6 महीने बाद फ़िर उसे गोली मारेंगे।” (Agra Students Shot Teacher)

बता दें कि यह पूरा मामला आगरा के खंदौली थानाक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, टीचर और दोनों छात्र एक ही गाँव के रहने वाले हैं। घायल टीचर का नाम सुमित है जिसका डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है। आरोपी छात्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Agra Students Shot Teacher)

घटना के सम्बंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया की “दोनों छात्रों ने टीचर सुमित को बहाने से कोचिंग के बाहर बुलाया और तमंचे से टीचर पर फ़ायर कर दिया। गोली सुमित के बायें पैर में लगी है, घायल टीचर को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।” (Agra Students Shot Teacher)

जानकारी के अनुसार आरोपी तरुण का अपने टीचर सुमित के बड़े भाई योगेन्द्र से किसी बात पर बहस हो गयी थी। इसलिये आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। (Agra Students Shot Teacher)
ये भी पढ़ें- क्या काज़ी इमरान मसूद फ़िर से काँग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं? 2 साल में तीसरी बार पार्टी बदलेंगे काज़ी इमरान मसूद

Author: Farhad Pundir(Farmat)