Agra Triple Murder: यूपी के आगरा में पारिवारिक झगड़े में 3 की मौत, ज़मीन के बँटवारे को लेकर 3 भाइयों ने अपने पिता और 2 भाइयों को धारदार हथियारों से काट डाला
अगरा: Agra Triple Murder-उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के कागारौल के गढ़ी कालिया में मंगलवार को एक परिवार के बँटवारे की पंचायत में ऐसा ख़ूनख़राबा हुआ कि परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार यहाँ सम्पत्ति के बँटवारे को लेकर राजेन्द्र सिंह उसके 5 बेटों के बीच सम्पत्ति के बँटवारे को लेकर पंचायत हो रही थी, लेकिन इस दौरान राजेन्द्र सिंह और उसके 5 बेटों में विवाद इतना बढ़ा कि 3 भाइयों ने पिता और 2 भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवारों से काट डाला। (Agra Triple Murder)
इस घटना में 2 भाइयों ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि पिता ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घर की एक ने तो किसी तरह घर में कहीं छुपकर जान बचायी, वरना उसे भी मौत के घाट उतार दिया जाता। (Agra Triple Murder)
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त सहित जनपद के थानों की पुलिस फ़ोर्स गाँव पहुँची, लेकिन ट्रिपल मर्डर के सभी आरोपी इस जघन्य सामुहिक हत्याकांड की घटना के बाद गाँव से फ़रार हो चुके थे। (Agra Triple Murder)
बताया जा रहा है कि तीनों भाई इस हत्याकण्ड की साजिश पूर्व में ही बना चुके थे। क्योंकि ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी भाइयों ने पहले ही बोल दिया था कि अगर बँटवारा बराबर नहीं हुआ तो फ़ैसला मौक़े पर ही होगा।
यह भी पढ़ें: