Aircraft And Helicopter Collide Mid Air: अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में 2 विमानों की हुई आमने-समाने की टक्कर, 4 लोगों की मौत और 2 घायल
Aircraft And Helicopter Collide Mid Air– अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में हवा में 2 विमानों की आमने सामने की भिडंत में 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2 लोग घायल हो गये है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार प्राधिकारियों ने बताया कि ओशकोश में विट्टमैन क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार की दोपहर एक 162-F हेलीकॉप्टर व एक ELA-Aclipse 10 Gyrocopter की भिड़ंत हो गयी। (Aircraft And Helicopter Collide Mid Air)
यें हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट एक वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। एसोसिएशन ने विनेबागो काउंटी शेरिफ़ के कार्यालय के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। (Aircraft And Helicopter Collide Mid Air)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घायलों को एक स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ पर दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। अब राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस हादसे की गहनता से जाँच करने में जुट गया है। (Aircraft And Helicopter Collide Mid Air)
वहीं शेरिफ़ कार्यालय की ओर से बताया जा रहा है कि इससे पूर्व हाल ही में शनिवार को ही ओशकोश के नज़दीक लेक विनेबागो में एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें- बरेली में युवक को स्कूटी से बाँधकर 3 युवकों ने सड़क पर घसीटा, CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस