Akola Dead Man Alive News: अजब-ग़ज़ब- मृत घोषित व्यक्ति को दाह संस्कार के लिये ले जा रहे थे अर्थी पर, लेकिन श्मशान जाने पहले ही बीच रास्ते में अर्थी पर ज़िन्दा हो गया हो गया व्यक्ति

Akola Dead Man Alive News: अजब-ग़ज़ब- मृत घोषित व्यक्ति को दाह संस्कार के लिये ले जा रहे थे अर्थी पर, लेकिन श्मशान जाने पहले ही बीच रास्ते में अर्थी पर ज़िन्दा हो गया हो गया व्यक्ति

 

अकोला, महाराष्ट्र: Akola Dead Man Alive News- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर महाराष्ट्र के अकोला ज़िले से, यहाँ एक व्यक्ति को डाॅक्टर को मृत घोषित करने के बाद जब व्यक्ति को जब अन्तिम संस्कार के लिये ‘राम नाम सत्य श्मशान ले जा रहे थे, कि इसी बीच रास्ते में अचानक अर्थी पर कुछ हलचल सी हुई तो अर्थी पर लेटे व्यक्ति को ज़िन्दा देखकर लोग हैरान रह गये।Akola Dead Man Alive News

इसके बाद लोगों ने जैसे ही अर्थी को एक मन्दिर की सीढ़ियों पर रखा तो अर्थी पर लेटा हुआ व्यक्ति उठ खड़ा हुआ। यह अद्भुत दृश्य देख लोगों में एक तरह से हड़कंप सा मच गया। (Akola Dead Man Alive News)

यह आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना बुधवार को महाराष्ट्र के अकोला जनपद के पातूर तालुका के एक गाँव विवरा में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विवरा गाँव निवासी एक एक युवक प्रशान्त मेशरे जो एक होमगार्ड हैं, उनका कुछ दिनों से स्वास्थ ख़राब चल रहा था। (Akola Dead Man Alive News)

परिजनों ने उन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। लेकिन चिकित्सकों ने बुधवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन मृत घोषित व्यक्ति को घर पर ले आये और अन्तिम संस्कार करने के लिये श्मशान ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही अर्थी पर लेटे व्यक्ति ज़िन्दा हो गया। जिसके बाद शोकाकुल परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर ज़िला कारागार में भाई दूज के अवसर पर रहा उत्सव का माहौल, बहनों ने कारागार के अन्दर पहुँचकर भाइयों को टीका लगा मनाया भाई दूज का पर्वSaharanpur Jail Bhaidooj Festival

You may also like...