Al Qaeda Chief Death: अल-क़ायदा प्रमुख अल-जवाहिरी को अमेरिका ने क़ाबुल में ड्रोन हमले में मार गिराने का किया दावा

Al Qaeda Chief Death: अल-क़ायदा प्रमुख अल-जवाहिरी को अमेरिका ने क़ाबुल में ड्रोन हमले में मार गिराने का किया दावा

अमेरिका/क़ाबुल: Al Qaeda Chief Death-
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल-क़ायदा प्रमुख अल-जवाहिरी को क़ाबुल में एक ड्रोन हमले में मार गिराने
का दावा किया है। विदित हो कि 11 सितंबर (2011) के हमले के बाद अल-क़ायदा प्रमुख अल-जवाहिरी को दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकियों में जाना जाता था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को टेलीविज़न पर अपने संबोधन में कहा कि “उन्होंने अल- जवाहिरी को मारने के लिये हमले की अन्तरिम मन्ज़ूरी दी थी।” उन्होंने कहा “सप्ताह के अन्त में अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में अल-जवाहिरी को सफ़लतापूर्वक (ड्रोन से) निशाना बनाया।” जो बाइडेन ने कहा “अब न्याय हो गया है, और यह आतंकी नेता अब नहीं है।” (Al Qaeda Chief Death)

मीडिया रिपोर्ट्स में एक अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि 31 जुलाई की सुबह अल-जवाहिरी क़ाबुल में एक घर की बालकनी में खड़ा था, कि इसी दौरान उसे 2 हेलफ़ायर मिसाइलों से निशाना बनाया गया था। अधिकारी के अनुसार उस समय अफ़ग़ानिस्तान में कोई अमेरिकी व्यक्ति अथवा सैनिक मौजूद नहीं था। (Al Qaeda Chief Death)

यह भी पढ़ें- OMG- महिला के मुँह को बिल समझकर घुस गया 4 फीट लंबा साँप, देखें वीडियो कैसे डॉक्टर ने निकाला साँप?OMG

You may also like...