Aligarh Aunt Killed Her Niece: चाची को नाजायज़ सम्बन्ध बनाते मासूम ने क्या देख लिया कि चाची ने भतीजी को उतार दिया मौत के घाट, CCTV फुटेज से खुला राज़
अलीगढ़: Aligarh Aunt Killed Her Niece- रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली एक बड़ी सनसनीखेज़ ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से, जहाँ चाची के अवैध संबंधों की क़ीमत एक मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चाची को मासूम ने किसी परपुरुष के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था।
महिला (मृतक बच्ची की चाची) ने अपने इस अवैध संबंध को छुपाने के लिये महिला और उसके प्रेमी ने बच्ची की हत्या कर उसे भूसे के ढेर में छुपा दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज़ के माध्यम से इस हत्या का सुराग जुटाकर मामले का ख़ुलासा किया है। (Aligarh Aunt Killed Her Niece)
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार यह घटना अलीगढ़ के अतरौली थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने सबूतों के आधार पर महिला को हिरासत में लिया तो महिला ने खुद भी हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। मृतक मासूम बच्ची के शव को भूसे के ढेर से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। (Aligarh Aunt Killed Her Niece)
जानकारी के अनुसार अपनी करतूत को छुपाने की जुगत में लगी आरोपी महिला (चाची) पहले तो भतीजी को घर से ले गयी, हालाँकि मासूम बच्ची की माँ ने काफ़ी मना भी किया, फ़िर भी ज़िद करते हुए चाची बच्ची को साथ ले गयी। लेकिन कुछ समय बाद ही कपड़े बदलकर चाची अकेली परिजनों के पास आ गयी। (Aligarh Aunt Killed Her Niece)
जब बच्ची काफ़ी देर तक घर वापस नहीं आयी तो बच्ची की तलाश शुरु कर दी गयी। लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। परिजनों ने बच्ची के गुम होने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की ने क्षेत्र में CCTV कैमरों की फुटेज खँगालने के बाद पाया कि बच्ची को तो उसकी ही चाची ही ले गयी थी। (Aligarh Aunt Killed Her Niece)
पुलिस ने जब बच्ची की चाची को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो कलयुगी चाची ने बताया कि उसी ने ही भतीजी की हत्या करके बच्ची के शव को भूसे में दबाया हुआ है। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर बच्ची के शव को भूसे से बरामद किया। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।
(Courtesy: NEWS18.com)
ये भी पढ़ें- उफ़्फ़…सोनीपत में पारिवारिक क्लेश के चलते दादी ने 3 महीने की पोती को ज़मीन पर पटक-पटककर मार डाला