Aligarh Bus Incident

Aligarh Bus Incident: अलीगढ़ में तेज़ रफ़्तार बस ने दर्ज़नों वाहनों को कुचला, 5 लोगों की हुई मौत, पंजाब से अलीगढ़ आ रही थी बस

 

अलीगढ़: Aligarh Bus Incident- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में पंजाब से अलीगढ़ वापिस आ रही एक तेज़ रफ़्तार बस के अनियंत्रित होने के चलते बड़ा हादसा हो गया। यहाँ अनियंत्रित बस ने दर्ज़नों वाहनों को कुचलने की घटना में 5 लोगों की मृत्यु हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये।Aligarh Bus Incident

इस हादसे में 3 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 लोगों ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ की ख़ैर तहसील के गाँव कुराना निवासी एक व्यक्ति के यहाँ कल (मंगलवार) जागरण हो रहा था, कई टेम्पों में जागरण का सामान भरा हुआ था। और दर्जनों वाहन जागरण वाले घर के बाहर खड़े हुए थे। (Aligarh Bus Incident)

इसी बीच एक बस पंजाब में हुए सत्संग से वापस लौट रही थी, कि यकायक बस ड्राइवर बस से अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित बस ने रास्ते में खड़े दर्ज़नों वाहनों और कई व्यक्तियों को कुचलती हुई कुछ दूरी पर जाकर रुक गयी। हादसे के बाद मौक़े पर चीख़ पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे और बचाओ कार्य शुरु किया। (Aligarh Bus Incident)Aligarh Bus Incident

जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 लोगों की उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गयी। अभी भी कई घायल लोगों उपचार जारी है। (Aligarh Bus Incident)

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मुरैना में डम्पर ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौतMorena Road Accident