
Aligarh Mass Death Of 3 Women: यूपी के अलीगढ़ के एक घर में मिली 3 महिलाओं की लाशें, मृतकों में माँ और उसकी 2 बेटियां हैं शामिल, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है
अलीगढ़: Aligarh Mass Death Of 3 Women- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ा ही दुःखद और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक घर में 3 महिलाओं की लाशें बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी है। घटना की सूचना पर ज़िले के आला अधिकारी मौक़े पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
बताया जा रहा है कि मृतकों में एक माँ और उसकी 2 बेटियां शामिल हैं। और इन्होंने कथित तौर पर कोई ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। अभी इन मौतों के होने की कोई ठोस वजह तो सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ लोग परिवार की ग़रीबी और मुफ़लिसी में ऐसा क़दम उठाने की बात कह रहे हैं तो कोई कुछ और। (Aligarh Mass Death Of 3 Women)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर का है। इन मौतों पर स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटियों की शादी न होने और बूढ़ी माँ के बीमार होने के चलते इन तीनों महिलाओं ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। (Aligarh Mass Death Of 3 Women)
हालांकि अभी तक माँ और 2 बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की गुत्थी खुल नहीं पायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार तीनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, और मामले की जाँच की जा रही है। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसके बाद ही मौत होने के कारणों पता चल पायेगा। (Aligarh Mass Death Of 3 Women)