Aligarh Name Change News: अलीगढ़ नगर निगम ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया है।अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जा रहा है..
अलीगढ़: Aligarh Name Change News- उत्तर प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने के क्रम में अब मुस्लिम नाम ‘अलीगढ़’ को सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप ‘हरिगढ़’ किया जा रहा है। जल्द ही इस नये नाम ‘हरिगढ़’ को शासन से जाना जायेगा।
क्यूँकि अलीगढ़ नगर निगम ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया है।अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस संबंध में अलीगढ़ के मेयर प्रशान्त सिंघल ने कहा है कि आशा है जल्द ही शासन से भी इस प्रस्ताव को हरी झण्डी मिल जायेगी। (Aligarh Name Change News)
अलीगढ़ के मेयर प्रशान्त सिंघल ने बताया कि “नगर निगम की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाये। जिसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है। अब इसे आगे शासन को भेजा जा रहा है।” (Aligarh Name Change News)
उन्होंने कहा कि पुरानी सभ्यता व सनातन धर्म की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिये यह माँग आ रही थी। अब बहुत जल्द अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जाना जायेगा।” विदित हो कि इससे पूर्व ही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सहित कई स्थानों और रेलवे स्टेशनों के भी नाम बदले जा चुके हैं। (Aligarh Name Change News)
इस नाम बदलने वाली योगी सरकार में ही मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व झाँसी रेलवे स्टेशन का भी नाम परिवर्तित वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया था। (Aligarh Name Change News)
ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में उधार का पैसा माँगने पर 2 दोस्तों ने दोस्त की गर्दन की सिर से अलग, आरोपी हुए गिरफ़्तार