Aligarh Narsinhananad News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को लेकर नरसिंहानंद ने फ़िर उगली आग,देर रात हुआ मुक़दमा दर्ज

Aligarh Narsinhananad News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को लेकर नरसिंहानंद ने फ़िर उगली आग,देर रात हुआ मुक़दमा दर्ज

अलीगढ़: Aligarh Narsinhananad News-
हमेशा मुस्लिमों के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी करने वाले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद ने फ़िर रविवार की रात अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और इस्लामिक मदरसों के बारे में बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुक़दमा दर्ज हो गया है।

नरसिंहानंद के एक वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को विभाजन की बुनियाद का कारक बताते हुए इसे बमों से उड़ा देने की बात कही। ये ही नरसिंहानंद ने इस्लामिक मदरसों में पढ़ रहे छात्रों को चीन की तरह डिटेंशन सेंटरों में भेजने की बात कही। (Aligarh Narsinhananad News)

उन्होंने कहा कि “जिस तरह से चीन वहाँ के मुसलमानों को डिटेंशन में रखकर उनके दिमाग़ से क़ुरआन की जानकारी को डिलीट करता है, यहाँ भी ऐसा ही होना चाहिए और इन मदरसों को बमों से उड़ा देना चाहिए। नरसिंहानंद ने ज्ञानवापी मस्जिद को मन्दिर बताते हुए कहा कि “ज्ञानवापी ही क्या हमें तो अब (तथाकथित) मक्केश्वर महादेव मन्दिर पर अपना फोकस करना चाहिए, अब तो मक्केश्वर मन्दिर हमारे पास होना चाहिए” (Aligarh Narsinhananad News)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरसिंहानंद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस संबंध में अलीगढ़ एस.पी सिटी कुलदीप गुणावत ने बताया कि “देर रात इस मामले में पुलिस की तरफ़ से स्वामी नरसिंहानन्द, कार्यक्रम आयोजक पूजा शकुन पाण्डेय और उनके पति अशोक पाण्डेय के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।”
यह भी पढ़ें- भारत की हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिकता का असर विदेशों तक फ़ैला, ब्रिटेन में हिन्दू और मुस्लिम लोग आये आमने-सामनेHindu-Muslim Tension in UK

You may also like...