Press "Enter" to skip to content

Aligarh Rally With swords: धार्मिक रैलियों में शस्त्रों का बोलबाला, हिंसा प्रभावित अलीगढ़ में युवाओं ने तलवारें लहराते हुई निकाली रैली, पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा

Aligarh Rally With swords: धार्मिक रैलियों में शस्त्रों का बोलबाला, हिंसा प्रभावित अलीगढ़ में युवाओं ने तलवारें लहराते हुई निकाली रैली, पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा

 

अलीगढ़: Aligarh Rally With swords- सशस्त्र धार्मिक रैलियों के दौरान हो रही हिंसा की घटनाओं से देश के कई स्थान तबाह हो चुके हैं फ़िर भी लोग हथियारों के साथ धार्मिक रैलियों का आयोजन कर क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।Aligarh Rally With swords

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ थाना हरदुआगंज क्षेत्र का है जहाँ हरदुआगंज कस्बे में युवाओं ने हाथों में तलवारें लहराते हुए एक अवंतीबाई लोधी जयंती के उपलक्ष में रैली निकाली, वह भी प्रशासन की अनुमति लिये बिना। (Aligarh Rally With swords)

खुलेआम हथियारों के साथ धार्मिक रैलियां निकालने वाले इन लोगों के क़ानून तोड़ने के हौंसले इसलिए बुलन्द हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है, इसलिये प्रशासन भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता? (Aligarh Rally With swords)

इस धार्मिक रैली के दौरान तलवाररें लहराते युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रैली आयोजकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। (Aligarh Rally With swords)

इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि “अवंतीबाई लोधी जयन्ती के उपलक्ष में यह निकाली गयी थी। जिसकी 16 अगस्त को थाना हरदुआगंज के एक गाँव से पुलिस को सूचना मिली थी कि लगभग 30 से 40 लड़के DJ के साथ धार्मिक रैली निकाल रहे हैं। (Aligarh Rally With swords)

सूचना पर जब पुलिस मौक़े पर पहुँची और पुलिस ने रैली आयोजकों से यात्रा के अनुमति पत्र की माँग की तो वे कोई अनुमति नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है। (Aligarh Rally With swords)
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने चारपाई से बाँधकर की पिटाई, आधी रात विवाहिता से रेप करते हुए रंगे हाथ पकड़ा सिपाही