All India Hindu Mahasabha Politics

All India Hindu Mahasabha Politics: निगम चुनाव जीते तो ‘मेरठ’ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ रखेंगे, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने किया ऐलान

 

नई दिल्ली: All India Hindu Mahasabha Politics- शायद उत्तर प्रदेश में स्थानों का नाम परिवर्तन ही विकास का प्रमुख सेगमेंट बन गया है। इसीलिए एक ख़ास विचारधारा को केन्द्रित रखकर राजनीति करने वाले लोग अपने मंचों से भौतिक विकास की बजाये स्थानों के नाम परिवर्तन की घोषणा कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास करते हैं।All India Hindu Mahasabha Politics

उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं, इसी बीच अब अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ऐलान किया किया है कि अगर वह मेरठ निकाय चुनाव में जीत करते हैं तो वे ‘मेरठ’ का नाम ‘नाथूराम गोडसे नगर’ कर देंगे। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को मेरठ नगर निगम चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए यह बड़ा ऐलान किया है। (All India Hindu Mahasabha Politics)

बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव के लिये अपना एक चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिस में कहा गया है कि “उनकी पहली प्राथमिकता भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा, और इसके बाद उनका एजेंडा गौ- माता की रक्षा करना है।” (All India Hindu Mahasabha Politics)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित अशोक शर्मा ने कहा कि “अगर हिन्दू महासभा को निकाय चुनाव में पर्याप्त संख्या में पार्षद मिल जाते हैं, और उनका प्रत्याशी मेयर का पद जीत जाता है, तो वे ‘मेरठ’ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ कर देंगे।” (All India Hindu Mahasabha Politics)

इसके अलावा वहीं उन्होंने शिवसेना व बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यें पार्टियां (शिवसेना व बीजेपी) अपनी विचारधारा से दूर जा रही हैं। क्योंकि इन (शिवसेना व बीजेपी) दोनों पार्टियों में दूसरे समुदायों के लोगों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही हैं।” (All India Hindu Mahasabha Politics)

वहीं अखिल भारत हिन्दू महासभा के नये अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि “देश में एकमात्र संगठन जो अपनी स्थापना से लेकर आज तक केवल हिन्दू हित के लिये कार्य कर रहा है वह अखिल भारत हिन्दू महासभा ही है।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का हैरान कर देने वाला कारनामा, घरों में बिजली कनेक्शन नहीं लेकिन फ़िर भी आ रहे हैं 45-60 हज़ार रुपये के बिलShamli Electricity Bill Problem