Posted inNational

अब नहीं जलेगी ‘अमर जवान ज्योति’ इंडिया गेट पर, विलीन हो जाएगी ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ की मशाल में-Amar Jawan Jyoti

अब नहीं जलेगी ‘अमर जवान ज्योति’ इंडिया गेट पर, विलीन हो जाएगी ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ की मशाल में-Amar Jawan Jyoti

नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 24 घण्टों जलने वाली ‘अमर जवान ज्योति’ अब इंडिया पर नहीं ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ में जलेगी। इस संबंध में भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ़ से बताया गया कि “शुक्रवार अर्थात 21 जनवरी को एक समारोह में ‘अमर जवान ज्योति’ की लौ ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ की मशाल के साथ विलीन हो जायेगी।” अब इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्योति’ मशाल बन्द हो जाएगी। (Amar Jawan Jyoti)Amar Jawan Jyoti

भारतीय सेना की तरफ़ से बताया गया कि इंडिया गेट पर स्थित ‘अमर जवान ज्योति’ को ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ की मशाल में मिला दिया जाएगा,जिस के बाद इंडिया गेट से ‘अमर जवान ज्योति’ की मशाल बन्द हो जायेगी।” शहीदों को श्रद्धांजलि देने और देश के प्रति उनके बलिदान को याद रखने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल जलती रहेगी। इंडिया गेट के समीप ही लगभग 40 एकड़ भूमि में लगभग 176 करोड़ रुपए की लागत से ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ बनाया गया है। (Amar Jawan Jyoti)

आपको बता दें कि ब्रिटिश गवर्नमेंट ने प्रथम विश्व युद्ध के बाद भारतीय सैनिकों की स्मृति में यह इंडिया गेट बनाया था। और वर्ष-1971 ई. के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्योति’ मशाल जलाई गई थी जो तब से लेकर आज तक निरन्तर जलती आ रही है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन से सुर्ख़ियों में आयी पूनम पण्डित को कांग्रेस ने दिया टिकटPoonam Pandit becomes Congress candidate 

यह भी पढ़ें- चुनावी सर्वे के बाद अब चुनावी सट्टा बाज़ार हुआ सक्रिय, यूपी में बीजेपी या सपा कौन जीतेगा?Betting Started in UP Elections