Amarnath Yatra tragedy: अमरनाथ गुफ़ा के पास बादल फ़टने की घटना में 13 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर: Amarnath Yatra tragedy-जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफ़ा के समीप आज शुक्रवार को बादल फ़टने से आयी आयी बाढ़ के चलते अब तक 13 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने का समाचार है, जबकि कई श्रद्धालु अभी लापता हैं।फ़िलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन की टीमें बचाव और तलाशी में जुटी हुई हैं।
● उत्तराखण्ड में पानी के तेज़ बहाव में बही कार, 10 में से 9 की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद फ़िलहाल अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। I.T.B.P की टीम भी घटनास्थल पहुँच चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस हादसे में भारी नुकसान हो सकता है। बाढ़ से पूरा क्षेत्र पानी से लबालब है। घायल लोगों को एयरलिफ़्ट कर उपचार हेतु हॉस्पिटल्स में भर्ती किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के DGP ने दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि “इस हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।”(Amarnath Yatra tragedy)
यह भी पढ़ें- अमरनाथ गुफ़ा के नज़दीक बादल फ़टा, 10 लोगों की मौत और कई लोग लापता https://deshduniyatoday.com/amarnath-yatra-tragedy/