अजब ग़ज़ब: एक 4 वर्षीय बच्चे को साँप ने काटा लेकिन काटते ही खुद साँप तड़पकर मर गया जबकि बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित-Amazing News In Hindi
गोपालगंज (बिहार): Amazing News In Hindi
बिहार के गोपालगंज में एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल यहाँ एक 4 वर्षीय बच्चे को ज़हरीले साँप ने काट लिया। लेकिन बच्चे को डसते ही तुरन्त खुद साँप ने ही तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया।
मीडिया में वायरल हो रही ख़बरों के अनुसार यह मामला बिहार के गोपालगंज के बरौली थानाक्षेत्र के माधोपुर गाँव निवासी रोहित कुमार का 4 वर्षीय बेटा अनुज अपने मामा के घर सासामुसा खजूरी टोला आया हुआ था। बुधवार शाम के समय बच्चा घर के बाहर ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था, कि अचानक खेत में से एक कोबरा साँप आया और खेलते हुए बच्चे के पैर में काट लिया। यह सब देखकर दूसरे बच्चे गये और उन्होंने इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। [Amazing News In Hindi]
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर बच्चे को देखने और साँप को मारने के लिये दौड़े तो परिजनों ने देखा कि बच्चा तो सही सलामत है, रो रहा है लेकिन खुद साँप ही मौक़े पर मरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह घटना मात्र 30-35 सेकेंड के ही भीतर हुई कि उधर बच्चे को साँप ने काटा इधर साँप ने ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया। [Amazing News In Hindi]
घटना के तुरन्त बाद बच्चे के परिजन बच्चे को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले गये और साथ ही मरे हुए कोबरा साँप को भी परिजन डिब्बे में रखकर हॉस्पिटल ले गए, ताकि साँप की प्रजाति की सही से पहचान हो सके। जानकारी के अनुसार बच्चे को उपचार दिया जा रहा है और वह बिल्कुल स्वस्थ है। [Amazing News In Hindi]
जैसे ही बच्चे को साँप द्वारा डसने के बाद साँप के मरने जैसी अजीब घटना की जानकारी लोगों को लगी तो क्षेत्र में इस कौतूहल की घटना को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग गयी थी। जिसने भी इस अजब ग़ज़ब घटना के बारे में सुना और देखा वे सभी हैरान थे कि आख़िर इतना विषैला साँप बच्चे को काटते ही खुद ही कैसे मर गया? कुछ लोगों शंका है कि इस बच्चे में साँप से भी ज़्यादा ज़हर ही हो सकता है। [Amazing News In Hindi]
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बीच एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, बताया इन कारणों से हुए हम सभी आप से नाराज़