Posted inInternational

Amazon’s last man dies: अमेज़न के जंगलों में रहने वाले आख़िरी आदिवासी व्यक्ति की भी हुई मौत, क़बीला हुआ पूरी तरह से ख़त्म

Amazon’s last man dies: अमेज़न के जंगलों में रहने वाले आख़िरी आदिवासी व्यक्ति की भी हुई मौत, क़बीला हुआ पूरी तरह से ख़त्म

विदेश समाचार/ब्राज़ील: Amazon’s last man dies-
ब्राजील के अमेज़न जंगल में रहने वाले आदिवासी क़बीले के अन्तिम व्‍यक्ति के निधन के बाद अब क़बीला पूरी तरह से ख़त्म हो गया है। इस आदिमानव को ‘Man Of Hole’ और के नाम से भी जाना जाता था। अमेज़न के घने जंगल में अपने क़बीले का यह एकमात्र व्यक्ति धरती में गड्ढा करके जंगली जानवरों को फाँसता था और और उन्हें खाकर ही अपना पेट भरता था। Amazon's last man dies

इसकी जानकारी ब्राजील की FUNAI (National Indian Foundatiin) ने दी है। बता दें कि यह एजेंसी अमेजन और ब्राज़ील के मूल निवासियों की आबादी पर नज़र रखती है। फुनाई (FUNAI) के आ अनुसार ये व्यक्ति हैमाक में मृत पाया गया है। हालाँकि इस व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के या किसी हिंसा होने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं। (Amazon’s last man dies)

फुनाई (FUNAI) के यह यह व्यक्ति पिछले लगभग 25 वर्षों से बिल्कुल अकेला ही रह रहा था। माना जा रहा है कि यह व्यक्ति अपने क़बीले का अन्तिम व्‍यक्ति था। बताया जा रहा है कि उसका क़बीला कभी रोंडोनिया स्टेट के टोनारु क्षेत्र में रहता था। यहाँ के मूल निवासी जो इस व्यक्ति के क़बीले के थे, बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश लोग कभी मवेशियों का फार्म बनाने वालों के हाथों मारे गये थे। जबकि कुछ लोग भागने में सफ़ल भी हो गये थे। (Amazon’s last man dies)

Amazon's last man dies

वर्ष-1970 से 1980 के मध्य यहाँ पर मवेशियों के फार्मों का काफ़ी तेज़ी से विस्तार हुआ था। जब इस व्यक्ति के पूरे क़बीले के लोग मारे गये तो इस व्यक्ति ने यहाँ से भागने के बजाये तन्हा ही रहना पसन्द कियाथा। इस व्यक्ति का अब मरने तक अमेज़न जंगल से बाहरी दुनिया से कोई सम्बन्ध नहीं था। यह बस शिकार और खेती करके अपना स्वयं का पेट पलता था।Amazon's last man dies

यह व्यक्ति जहाँ जिस स्थान पर रहता था, वह क्षेत्र बोलिविया की सरहद से लगता है, जो कि ब्राज़ील का ही एक भाग है। इस क्षेत्र को वाइल्ड वेस्ट (Wild West) के नाम से भी जाना जाता है। बता दें की अमेज़न का यह विशाल जंगल धरती पर साँस लेने योग्य सब से अधिक आक्‍सीजन उपलब्‍ध करवाने वाला जंगल है। (Amazon’s last man dies)

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ की विभीषिका, सिन्धु नदी में बाढ़ पीड़ितों से भरी नाव पलटी 13 लोगों की मौतPakistan floods