Ambaji Devotees Accident In Gujarat: गुजरात में अम्बाजी दर्शन के लिये जा रहे 12 श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 की हुई मौत

Ambaji Devotees Accident In Gujarat: गुजरात में अम्बाजी दर्शन के लिये जा रहे 12 श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 की हुई मौत

आणंद,गुजरात: Ambaji Devotees Accident In Gujarat- एक बुरी ख़बर गुजरात से आयी है, जहाँ एक तेज़ गति में चल रही कार ने अम्बाजी के दर्शन करने पैदल चल रहे 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया है, इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।Ambaji Devotees Accident In Gujarat

इस हादसे में मारे गये 6 श्रद्धालुओं में से अधिकतर गुजरात के पंचमहल जनपद के कालोल निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने घटना में घायल लोगों को एम्बुलेंस से ननिकटवर्ती हस्पताल पहुँचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा इतना ज़बरदस्त था कि लोगों से टकराकर कार के अगले हिस्से की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, और हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गये। बता दें कि गुजरात का यह अम्बाजी मन्दिर शक्ति, भक्ति व आस्था का संगम कहा जाता है। यहाँ बड़ी संख्या में देश और विदेशों से श्रद्धालु अम्बा देवी के दर्शन के लिये आते हैं। Ambaji Devotees Accident In Gujarat)

बताया जा रहा है कि इससे पूर्व रक्षाबन्धन के त्योहार के दिन भी आणंद ज़िले के सोजित्रा तहसील के डाली गाँव में ही एक और भीषण सड़क हादसा हुआ था। उस सड़क हादसे में भी 6 लोगों की मौत हो गयी थी। वे लोग रक्षाबन्धन का त्योहार मनाकर लौट रहे थे। (Ambaji Devotees Accident In Gujarat)

यह भी पढ़ें- वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र सिंह त्यागी ने की आत्महत्या की बात, कहा ‘सनातन धर्म अपनाने के बाद नहीं मिला अपेक्षित सम्मान और प्‍यारWasim Rizwi Suicide Wish

Author: Farhad Pundir(Farmat)