America Air Ambulance Crash: अमेरिका के नेवाडा में एयर एंबुलेंस विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 मरीज सहित 5 लोगों की मौत
America Air Ambulance Crash: अमेरिका के नेवाडा में एयर एंबुलेंस विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 मरीज सहित 5 लोगों की मौत
नेवाडा (अमेरिका): America Air Ambulance Crash- अमेरिका के नेवाडा के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर है। इस विमान हादसे में चिकित्सा कर्मियों व एक मरीज समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है। दुर्घटना का शिकार हुए विमान एक एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी का एम्बुलेंस विमान था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना के संबंध में ल्योन काउंटी शेरिफ़ के कार्यालय की ओर से बताया गया कि अधिकारियों को रात 09.15 बजे स्टेजकोच, नेवाडा के समीप एक विमान के दुर्घटना होने के बारे में फोन आया, जिसके 2 घंटे बाद विमान का मलबा मिला गया। (America Air Ambulance Crash)
जिसके बाद इस विमान दुर्घटना में मारे गये पाँचों मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान पिलाटस PC-12 के तौर पर हुई है। संघीय उड्डयन प्रशासन के रिकॉर्ड के मुताबिक़ जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है इस विमान का निर्माण वर्ष-2002 में हुआ था। (America Air Ambulance Crash)
यह भी पढ़ें- अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत और 50 घायल