America Concern For Indian Muslims: अमेरिका ने की भारत में अल्पसंख्यकों पर ‘लक्षित’ हमलों व घरों पर बिलडोज़र चलाने की निन्दा

America Concern For Indian Muslims: अमेरिका ने की भारत में अल्पसंख्यकों पर ‘लक्षित’ हमलों व घरों पर बिलडोज़र चलाने की निन्दा

 

 

वाशिंगटन: American Concern For Indian Muslims- अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को भारतीय अल्पसंख्यकों पर निशाना बनाकर किये जाने वाले हमलों और विशेषकर अल्पसंख्यकों के घरों को तोड़ने व भारत में मुसलमानों के विरुद्ध वैमनस्यता फ़ैलाने वाले भाषणों को दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता के लिये ख़तरा बताया है।America Concern For Indian Muslims and minority

अमेरिकी विदेश विभाग ने विश्वभर में धर्म की स्वतन्त्रता पर अपनी 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत में कई राज्यों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों के विरुद्ध क़ानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हिंसा के वर्ष के दौरान कई रिपोर्ट को बहुत विस्तार से रेखांकित किया है। सचिव एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) द्वारा जारी की गयी। (America Concern For Indian Muslims)

इससे पहले इस रिपोर्ट का पूर्वावलोकन करते हुए विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि “भारत के सम्बन्ध में दस्तावेज़ में ईसाई, मुस्लिम, सिख, दलितों व स्वदेशी समुदायों सहित धार्मिक समुदायों के विरुद्ध लगातार लक्षित हमले और मुस्लिमों के विरुद्ध नरसंहार के खुले आह्वान समेत अमानवीय बयानबाज़ी शामिल है। (America Concern For Indian Muslims)

अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतन्त्रता के विदेश विभाग में बड़े पैमाने पर राजदूत राशद हुसैन ने दिसम्बर- 2021 के हरद्वार में दिये गये भाषणों को विशेष रूप से समस्याग्रस्त बताया है। उन्होंने रिपोर्ट का विमोचन करते हुए कहा कि “भारत में देश के विभिन्न धार्मिक समुदायों के क़ानूनी अधिवक्ताओं व धार्मिक नेताओं ने हरिद्वार शहर में आयोजित ‘धर्म संसद’ में मुसलमानों के वविरुद्ध अत्यधिक घृणास्पद भाषण के एक मामले कड़ी निन्दा की है। (America Concern For Indian Muslims)

इस रिपोर्ट में जहाँ भारत को बहुलवाद व सहिष्णुता की अपनी ऐतिहासिक परंपराओं को बनाये रखने का आह्वान किया। वहीं दिसम्बर- 2021 में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद नामक 3 दिवसीय बैठक का जिक्र किया गया। इस धर्म संसद वक्ताओं ने हिन्दुओं को मुसलमानों के वविरुद्ध खुलेआम हथियार उठाने का आह्वान किया था। (America Concern For Indian Muslims)

लेकिन इधर भारत ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को यह कहते हुए सिरे से ख़ारिज़ कर दिया कि, यह ग़लत सूचना और ग़लत समझ पर आधारित है। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने की जानकारी हुई है। परन्तु दु:ख की बात यह है कि ऐसी ख़बरें ग़लत सूचनाओं पर आधारित होती हैं।”
यह भी पढ़ें- शाहजहाँपुर के एक स्कूल में 15 बच्चियों के साथ यौन शोषण, वॉशरूम से मिली आपत्तिजनक वस्तुएंShahjahanpur School Girls Sexual Exploitation UP News

You may also like...