America Lewiston Shooting 22 People Kills: अमेरिका में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, अमेरिका के लेविस्टन की घटना

America Lewiston Shooting 22 People Kills: पुलिस ने हमलावर व्यक्ति की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से हमलावर की पहचान के लिये सहायता माँगी है। जारी तस्वीर में लम्बी बाज़ू की शर्ट और जींस पैंट पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति है

 

लेविस्टन: America Lewiston Shooting- एक बड़ी ख़बर अमेरिका से जहाँ एक गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग ज़ख्मी हो गये। इस घटना को एक व्यक्ति ने अंधाधुन फ़ायरिंग कर अन्जाम दिया। घटना अमेरिका के मेने राज्य के लेविस्टन की है।America Lewiston Shooting

मीडिया रिपोर्ट्स में एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ़ पुलिस कार्यालय के फेसबुक पेज के हवाले से बताया जा रहा है कि, फेसबुक पेज पर संदिग्ध की तस्वीरें जारी की है, जिसमें एक बन्दूकधारी अपने कन्धे पर हथियार उठाये हुए एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है। (America Lewiston Shooting)

पुलिस ने हमलावर व्यक्ति की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से हमलावर की पहचान के लिये सहायता माँगी है। जारी तस्वीर में लम्बी बाज़ू की शर्ट और जींस पैंट पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति है, जो राइफ़ल से फ़ायरिंग कर रहा है। (America Lewiston Shooting)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ़ पुलिस कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “हम मामले की जाँच कर रहे हैं, और सभी व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द करने की अपील कर रहे हैं।” (America Lewiston Shooting)

उधर मेने (राज्य) डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक सेफ़्टी के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपने घरों और दुकानों के दरवाज़े बन्द करके रहने का आग्रह किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सन जर्नल ने लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया जा रहा है कि 3 अलग अलग प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की ख़बर है…

जिनमें ‘स्पेयरटाइम रिक्रिएशन’, ‘स्कीमेंजीस बार एण्ड ग्रिल रेस्टोरेंट’ व एक ‘वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर’ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी की घटना के सम्बंध में राष्ट्रपति जोय बाइडेन को दे दी गयी है। (America Lewiston Shooting)
ये भी पढ़ें: मुस्लिमों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के लिये,हिन्दुत्ववादी लोग कैसे मुस्लिम बनकर भड़काऊ बयानबाज़ी करते हैं?- देखिये इस ख़ुलासे का Video

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)