America Warns Israel On Gaza Occupation: अमेरिका ने युद्ध पर पलटी मारते हुए इज़राइल को चेताया, कहा ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करना होगी बड़ी ग़लती

America Warns Israel On Gaza Occupation: बाइडेन ने कहा “मेरे विचार में हमास व हमास के कट्टरपंथी तत्व फ़िलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, लेकिन फ़िर भी फ़िलिस्तीनी अवाम इस युद्ध का परिणाम भुगत रहा है”

 

वाशिंगटन: America Warns Israel On Gaza Occupation- इज़राइल हमास युद्ध पर अमरीका पलटता हुआ दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जोय बाइडेन ने ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करने को लेकर इज़राइल को बड़ी नसीहत देते हुए चेताया है कि वह ग़ाज़ा पट्टी पर क़ब्ज़ा करने की ग़लती न करे।America Warns Israel On Gaza Occupation

अमेरिका का यह बड़ा समय पर आया है जब अमेरिका के ही सहयोग के साथ इज़राइली सेना ग़ाज़ा पर ज़मीनी हमला करने के लिये तैयार है। लेकिन अचानक इसी बीच जोय बाइडेन ने कहा कि हमला करना तो ठीक है, लेकिन ग़ाज़ा पर करना इज़राइल की एक बड़ी ग़लती होगी। (America Warns Israel On Gaza Occupation)

हालाँकि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़राइल पर किये गये हमले के बाद अमेरिका ने बिना देरी किये इज़राइल के साथ खड़े होने की बात करते हुए इज़राइल की सहायता के लिये अपने 2 एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजे हैं। (America Warns Israel On Gaza Occupation)

जोय बाइडेन ने CBS को दिये अपने एक साक्षात्कार में कहा कि “मैं सोचता हूँ, कि इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करना इज़राइल की बड़ी ग़लती होगी।” बाइडेन ने कहा “मेरे विचार में हमास व हमास के कट्टरपंथी तत्व फ़िलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, लेकिन फ़िर भी फ़िलिस्तीनी अवाम इस युद्ध का परिणाम भुगत रहा है।” (America Warns Israel On Gaza Occupation)

बाइडेन ने कहा इज़राइल हमास के कट्टरपंथी लोगों को हमला करके बाहर निकाले, इस अभियान में अमेरिका इज़राइल के साथ है, लेकिन लेकिन ग़ाज़ा पट्टी पर पुनः करना इज़रायल की एक बड़ी ग़लती होगी।” (America Warns Israel On Gaza Occupation)
ये भी पढ़ें-फ़िलिस्तीनियों का हमास से कोई सम्बन्ध नही है’ लेकिम फ़िर भी फ़िलिस्तीन की बड़ी आबादी युद्ध का परिणाम भुगत रही है’- Joe Biden

Author: Farhad Pundir(Farmat)