American Elder Cruelty On Palestinian Child: युद्ध से प्रभावित होकर और इज़राइल में युद्ध से पीड़ितों की वजह मुस्लिम के होने पर फ़िलिस्तीनी बच्चे पर यह हमला किया है
शिकागो: American Elder Cruelty On Palestinian Child- इजरायल व हमास के युद्ध के बीच अमेरिका में इस्लामिक नफ़रत का एक ऐसा वीभत्स रूप देखने को मिला जिसे सुनकर किसी भी इन्सान की रूह काँप जाये। दरअसल यहाँ एक 71 वर्षीय अमेरिकी बुज़ुर्ग ने एक 6 वर्षीय फ़िलीस्तीनी बच्चे पर 26 बार घोपकर क्रूरतापूर्वक तरीक़े से हत्या कर दी।
इस दौरान इन्सान से हैवान बने बुज़ुर्ग ने अपने बच्चे को बचाने आये बच्चे के माँ-बाप पर भी हमला किया, जिससे महिला की भी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शिकागो में विल काउंटी शेरिफ़ ऑफिस ने बताया कि “जांच में सामने आया है कि बुज़ुर्ग ने हमास-इज़राइल के बीच चल रहे….(American Elder Cruelty On Palestinian Child)
युद्ध से प्रभावित होकर और इज़राइल में युद्ध से पीड़ितों की वजह मुस्लिम के होने पर फ़िलिस्तीनी बच्चे पर यह हमला किया है। हालाँकि हमास और इज़राइल के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका में यहूदी विरोधी और और इस्लामिक विरोधी भावनाओं से प्रेरित हिंसा को लेकर हाई अलर्ट किया हुआ है। (American Elder Cruelty On Palestinian Child)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अधिकारियों को मृतक फ़िलिस्तीनी मृतक बच्चे सहित पीड़ित माता-पिता को शनिवार की सुबह शिकागो से लगभग 65 किलोमीटर दूर एक घर में मिले थे। इसके बाद दोनों पीड़ितों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। (American Elder Cruelty On Palestinian Child)
बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि, बच्चे को एक बड़े चाकू से 26 बार हमला किया किया गया था। जबकि बच्चे की माँ पर भी कम से कम 12 बार चाकू से हमला किया गया है। जो फ़िलहाल हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ रही है। बुज़ुर्ग ने यह हमला अपने किरायेदार परिवार पर किया। (American Elder Cruelty On Palestinian Child)
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “पीड़ित महिला ने 911 पर फ़ोन कॉल करके बताया था कि उसके मकान मालिक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जोसेफ़ एम. कज़ुबा को गिरफ़्तार किया और पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल पहुँचाया। (American Elder Cruelty On Palestinian Child)
…..स्रोत: Aajtak
ये भी पढ़ें- अमेरिका ने युद्ध पर पलटी मारते हुए इज़राइल को चेताया, कहा ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करना होगी बड़ी ग़लती