IMG 20220218 121217
Posted inUP News

भाजपा विधायक के सांप्रदायिक बोल ‘हिन्दू को छुआ तो हाथ उखाड़ देंगे,दाढ़ी नोचकर चुटिया बना देंगे- Amethi BJP MLA’s communal hate speech

भाजपा विधायक के सांप्रदायिक बोल ‘हिन्दू को छुआ तो हाथ उखाड़ देंगे,दाढ़ी नोचकर चुटिया बना देंगे– Amethi BJP MLA’s communal hate speech

अमेठी: 
यूपी चुनाव में अपने को पिछड़ता देख वोटों के ध्रुवीकरण करने के लिए भाजपा और इसके बहुत से नेताओं का भाषाई का स्तर कितना गिरता जा रहा है? इसकी एक और बानगी देखने को मिली उत्तर प्रदेश के अमेठी में। जहाँ एक जनसभा की वीडियो में एक विशेष वर्ग को लेकर बीजेपी नेता आग उगलते हुए नज़र आ रहे हैं। देखें वीडियो👇 Amethi BJP MLA's communal hate speech (वीडियो सुलभता हेतु-साभार अमर उजाला)

यूपी के अमेठी के तिलाई विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विशेष समुदाय (मुस्लिमों) पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए मुस्लिमों को सिखाने की बात कह रहे हैं। अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि “आप सब के आशीर्वाद से आप सब की ताक़त से इतनी ताक़त मेरे अन्दर है कि इनकी (मुस्लिमों) ईंट का जवाब पत्थरों से दिया जायेगा।” (Amethi BJP MLA’s communal rhetoric towards Muslims)

 

भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने आगे कहा कि “मैं इनको (मुस्लिमों) चेतावनी देता हूँ कि यदि हमारे एक हिन्दू भाई को भी छू लिया तो हम सब ने चूड़ी नहीं पहनी हुई है.. हाथ उखाडड़कर फेंक देंगे..हिन्दुस्तान का हिन्दू अगर जाग गया न तो यह दाढ़ी यहाँ से नोचकर यहाँ पीछे चुटिया बना देंगे।” बीजेपी विधायक ने कहा कि “हिन्दुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना ही होगा वर्ना बँटवारे के समय जो सब पाकिस्तान चले गये थे तो आप भी वहीं चले जाइये।”

यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर लगाया गोलाबारी करने का आरोप, क्या शुरु हो गया है युद्ध?Russia/Ukraine Conflict