Amethi Nikay Chunav Result 2023: केन्द्रीय मिनिस्टर स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की तीनों ही सीटों पर बीजेपी हारी, इन सीटों पर निर्दलीयों का हुआ क़ब्ज़ा

Amethi Nikay Chunav Result 2023: केन्द्रीय मिनिस्टर स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की तीनों ही सीटों पर बीजेपी हारी, इन सीटों पर निर्दलीयों का हुआ क़ब्ज़ा

 

 

अमेठी(यूपी): Amethi Nikay Chunav Result 2023- उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी जो कि केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है, यहाँ की नसीराबाद, सलोन व परशदेपुर की तीनों ही सीटों पर बीजेपी को निर्दलीय प्रत्याशियों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यहाँ की तीनों ही सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।Amethi Nikay Chunav Result 2023

अमेठी की की नसीराबाद में भाजपा प्रत्याशी अनीसा बानों को निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली से 520 वोटो से पराजित किया है। नगर पंचायत परशदेपुर में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार कौशल ने दूसरी बार जीत दर्ज करायी। पिछली बार ये भाजपा से जीते थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने इन्हें टिकट नहीं दिया था। (Amethi Nikay Chunav Result 2023)

अमेठी की नगर पंचायत सलोन में निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रशेखर रस्तोगी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अली अहमद को लगभग 2 हज़ार वोटों के अन्तर से पराजित किया। अमेठी की इन तीनों पर बीजेपी की हार को केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी की हार के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: अमेरिका के एक यूट्यूबर ने सिर्फ़ likes बढ़ाने के लिये जानबूझकर क्रैश करवाया दिया अपना प्लेन, हुई 20 साल की सज़ाAmerican Youtuber Crashed His Plane

Author: Farhad Pundir(Farmat)