Amit Shah Statement On Muslim Reservation: ‘हम मुस्लिम रिज़र्वेशन ख़त्म कर देंगे…’सबका साथ सबका विकास’ का नारा देने वाली सरकार के केन्द्रीय मन्त्री अमित शाह का बयान

Amit Shah Statement On Muslim Reservation: ‘हम मुस्लिम रिज़र्वेशन ख़त्म कर देंगे…’सबका साथ सबका विकास’ का नारा देने वाली सरकार के केन्द्रीय मन्त्री अमित शाह का बयान

 

 

 

तेलंगाना: Amit Shah Statement On Muslim Reservation- देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देने वाली सरकार अब अपने इस इस नारे से पीछे हटती दिख रही है। क्योंकि अब सरकार देश की दूसरी बड़ी आबादी यानि मुस्लिम समुदाय को नाममात्र के मिलने वाले रिजर्वेशन को भी समाप्त करने पर आमादा हो गयी है।

Amit Shah Statement On Muslim Reservation

विशेष बात यह है कि मुस्लिमों का रिज़र्वेशन ख़त्म करने की यह बात कोई सरकार का छोटा मोटा विधायक या एमपी नहीं कह रहा, बल्कि ख़ुद देश मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं। अमित शाह ने यह बात तेलंगाना में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। (Amit Shah Statement On Muslim Reservation)

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्लिमों के रिज़र्वेशन को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि अगर तेलंगाना में उनकी सरकार आयी तो वे मुस्लिम रिज़र्वेशन को समाप्त कर देंगे। अमित शाह ने अपने संबोधन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव व उनकी पार्टी BRS (भारत राष्ट्र समिति) पर आरोप लगाते हुए कहा कि KCR सरकार की स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में है।

https://twitter.com/asadowaisi/status/1650177537106903040?s=20

उधर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुस्लिमों के रिज़र्वेशन को समाप्त करने वाली बात पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी पिछड़े मुसलमानों तक पहुँचने की बात करते हैं, और उनके केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुस्लिमों के रिज़र्वेशन को समाप्त करने का वादा कर रहे हैं। (Amit Shah Statement On Muslim Reservation)

हालाँकि कभी पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के विकास पर कहा वे चाहते हैं कि मुसलमानों के युवाओं के हाथ में ‘क़ुरआन’ और दूसरे हाथ में ‘लैपटॉप’…लेकिन हुआ क्या मुसलमानों के युवाओं के एक हाथ में ‘क़ुरआन और दूसरे हाथ में ‘लैपटॉप’ तो आया नहीं….

उल्टे अल्पसंख्यक बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप बन्द करने के साथ-सत्य मदरसों में उर्दू,अरबी के साथ आधुनिक विषयों पढ़ाने वाले मदरसा आधुनिकरण टीचरों को केन्द्र से मिलने वाला मानदेय भी देना बन्द कर दिया गया। ऐसे में सरकार किस तरह से और तरीक़े से मुस्लिम समादाय का विकास करेगी? पता नहीं। (Amit Shah Statement On Muslim Reservation)
यह भी पढ़ें- देखते ही गोली मार देनी चाहिये ‘अतीक अहमद अमर रहे’ का नारा लगाने वाले लोगों को: केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी चौबेBJP Leaders Controversial Statements

You may also like...