Amravati’s Love Jihad Case is False: लव जिहाद से झूठा जोड़ने पर नवनीत राणा पर भड़की लड़की..कहा ‘मैं किसी के साथ नहीं भागी’ लव जिहाद से जोड़कर मुझे बदनाम न किया जाये
अमरावती: Amravati’s Love Jihad Case is False-पिछले दिनों महाराष्ट्र केअमरावती से निर्दलीय एमपी नवनीत राणा ने एक कथित लव जिहाद के मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा काटा था, इस दौरान नवनीत राणा ने पुलिस पर फोन टेपिंग करने का आरोप भी लगाया था। लेकिन अब केस में एक नया ही मोड़ आ गया है। दरअसल जिस ग़ायब हिन्दू लड़की को लव जिहाद का शिकार बताया जा रहा था, अब वह खुद सामने आकर बोली कि नवनीत राणा बिल्कुल झूठ बोल रही हैं, न तो वह किसी के साथ भागी है और न ही इसमें कोई लव जिहाद का मामला है।
उक्त लड़की ने अपने पुलिस को बयान दिया है कि “वह तो अपने परिवार के आपसी विवाद से परेशान होकर अकेले ही घर से निकल गयी थी।” लड़की ने कहा कि “मुझे दुःख है कि इस मामले को बेवजह लव जिहाद जैसे घटना का नाम देकर मेरी बदनामी की जा रही है।” लड़की ने आगे कहा कि “मैं किसी के साथ नहीं भागी, बल्कि मैं ख़ुद अकेली घर से निकली थी। इसलिये मेरी हो रही इस बदनामी को रोका जाये।” (Amravati’s Love Jihad Case is False)
लड़की ने कहा कि “मैं तो अपने घर से पढ़ाई के लिये निकली थी, लेकिन मुझे लव जिहाद के नाम पर बदनाम किया गया। जबकि वास्तविकता यह नहीं है…मुझे तो एक कोर्स करना था और कुछ नहीं..जिसके लिये मैं घर से निकल गयी थी। लड़की ने हाथ जोड़कर सभी लोगों से अफ़वाह नहीं फैलाने की अपील की है। (Amravati’s Love Jihad Case is False)
लड़की ने विशेषतौर पर नवनीत राणा से कहा कि “सांसद नवनीत राणा मेरे बारे में बिल्कुल झूठी और मनघडंत अफ़वाहें फ़ैला रही हैं।” लड़की ने कहा कि “मेरे साथ लव जिहाद जैसा कुछ भी मामला नहीं है। यें लव जिहाद की सभी बातें बिल्कुल ग़लत अफ़वाहों पर आधारित हैं।” लड़की के इस बयान के बाद अब सांसद नवनीत राणा की ख़ूब किरकिरी हो रही है। (Amravati’s Love Jihad Case is False)
बता दें कि कई दिनों पहले ग़ायब हुई लड़की को सतारा रेलवे स्टेशन की सहायता से अमरावती पुलिस ने ढूँढ़ निकाला है। अमरावती पुलिस के अनुसार घर से निकली हुई लड़की बडनेरा से भुसावल गई थी, और फ़िर वह लड़की भुसावल से ट्रेन पकड़कर पुणे के रास्ते होते हुए सतारा आ पहुँची थी।” जानकारी के अनुसार यह लड़की BSC के फाइनल वर्ष की छात्रा है। और अब यह मेडिकल से जुड़ा हुआ एक विशेष कोर्स करना चाहती थी। (Amravati’s Love Jihad Case is False)