Amritsar Violence: अमृतसर में सिख संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने अमृतपाल के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफ़ान को रिहा करने का दिया आदेश
Amritsar Violence: अमृतसर में सिख संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने अमृतपाल के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफ़ान को रिहा करने का दिया आदेश
अमृतसर: Amritsar Violence- अमित शाह पर विवादित टिप्पणी के आरोपी अमृतपाल सिंह के कथित सहयोगी साथी लवप्रीत सिंह तूफ़ान को पंजाब में हुए भारी विरोध प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने रिहा करने के आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में अमृतसर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि लवप्रीत सिंह तूफ़ान की इस घटना में शामिल होने की कोई भूमिका सामने नहीं आयी है, इसलिये कोर्ट ने लवप्रीत सिंह की रिहाई के आदेश दिये हैं।
बता दें कि अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था। इस मामले में पुलिस ने लवप्रीत सिंह तूफ़ान को अपहरण सहित अन्य मामलों में कई लोगों को अरेस्ट किया गया था। कथित तौर पर अमृतपाल सिंह को भी 25 अन्य लोगों के साथ इस मामले में आरोपी बनाया था। (Amritsar Violence)
बताया जा रहा है कि अमृतपाल के समर्थकों की भारी भीड़ ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने पर हिंसक प्रदर्शन के दौरान बैरिकेट्स तोड़कर पुलिस से भिड़ गये थे। इस दौरान एक अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। घटना के बाद अमृतसर के पुलिस कमिश्नर व एसएसपी समेत ज़िले कर आला अधिकारी थाने पहुँचे और अमृतपाल से बातचीत करने के बाद लवप्रीत को छोड़ने की बात कही थी। (Amritsar Violence)
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में देर रात हुए एक एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल