Amritsar’s twin brother Sohna Mohana: शरीर एक और जान दो: एक जान सोहणा को मिली नौकरी और मोहणा देगा उसका साथ

Amritsar’s twin brother Sohna Mohana-शरीर एक और जान दो: एक जान सोहणा को मिली नौकरी और मोहणा देगा उसका साथ

अमृतसर: Amritsar’s twin brother Sohna Mohana- पंजाब के अमृतसर के रहने वाले दो भाई सोहणा और मोहणा ऐसे दो भाई हैं जिनका शरीर तो एक है लेकिन उसमें जान दों हैं। लेकिन इन में से एक जान सोहना को विद्युत विभाग में सरकारी नौकरी मिल गई है और दूसरी जान मोहणा नौकरी में उसका देगा लेकिन इसके बदले सरकार से उसे कोई तनख़्वाह नहीं मिलेगी।

Amritsar's twin brother Sohna Mohana
इन जुड़वा भाइयों में से सोहणा आज (सोमवार) से डेंटल कालेज के समीप स्थित बिजलीघर में रेगुलर टी-मैट (Maintenance Worker ) के रूप में ड्यूटी सम्भाल रहा है, अभी हाल ही में 11 दिसम्बर को उसे powercom की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया था। Powercom के अनुसार सोहणा को 30 हज़ार रुपये माह वेतन दिया जाएगा।Amritsar's twin brother Sohna Mohana Amritsar’s twin brother Sohna Mohana

बता दें कि सोहणा-मोहणा ने इसी साल जुलाई माह में इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा किया है इसके बाद उन्होंने Powercom में JE के पद हेतु आवेदन दिया था। लेकिन यह नौकरी इन दोनों में से किस को दी जाए? इस बात को लेकर Powercom असमंजस में था क्योंकि दोनों ने इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा किया है और दोनों ही विद्युत के काम में दक्ष भी हैं। अन्ततः Powercom प्रबंधन ने स्पेशल केस के आधार पर सोहणा को नौकरी देने पर सहमति दे दी।Amritsar’s twin brother Sohna MohanaAmritsar's twin brother Sohna Mohana

इस संबंध में सोहणा ने बताया कि “पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें नौकरी देने की घोषणा की थी, इसके बाद Powercom के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर वेणु प्रसाद ने वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बात की। अब 5 महीने बाद उनकी यह नौकरी मिलने की मुराद पूरी हुई है।

Amritsar's twin brother Sohna Mohanaसगे माँ-बाप ने कभी ठुकरा दिया था: इन दोनों जुड़वा भाइयों सोहणा-मोहणा का जन्म 14 जून 2003 को दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था लेकिन माँ कामिनी और पिता सुरजीत कुमार ने इन्हें घर ले जाने से मना कर दिया था। इसके बाद अमृतसर स्थित पिंगलवाड़ा ने इनकी परवरिश की ज़िम्मेदारी ली थी। बीबी इंद्रजीत कौर ने इन दोनों भाइयों का नामकरण किया। उस समय डाक्टरों ने कहा था कि यें दोनों ज़्यादा समय तक जिंदा नहीं रहेंगे लेकिन ज़िन्दगी और मौत का मालिक तो सिर्फ़ ख़ुदा/भगवान है और ज़िन्दगी की सभी मुश्किलों का सामना करते हुए सोहणा-मोहणा इसी वर्ष बालिग हो हुए। Amritsar’s twin brother Sohna Mohana

एक ही शरीर से जुड़े हैं दोनों भाई: सोहणा-मोहणा दोनों भाई छाती के नीचे से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। उनके सिर, छाती, दिल, फ़ेफ़ड़े व रीढ़ की हड्डी अलग अलग हैं। लेकिन किडनी, लीवर और ब्लैडर समेत जिस्म के अन्य सभी अंग एक ही आदमी की तरह हैं। यें दोनों भाई एक दूसरे की मदद से अपने सभी रोज़मर्रा के काम करते हैं। इन दोनों भाइयों के आधार कार्ड भी अलग अलग ही बने हुए हैं। Amritsar’s twin brother Sohna Mohana

यह भी पढ़ें- देखें अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से एक बहन ने कैसे बचाई अपने भाई की जान?

 

You may also like...