An Indian Murdered in Uganda: युगांडा में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, गुजरात के खेड़ा जनपद का निवासी था युवक
An Indian Murdered in Uganda: युगांडा में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, गुजरात के खेड़ा जनपद का निवासी था युवक
विदेश समाचार,युगांडा: An Indian Murdered in Uganda-युगांडा के किसोरो सिटी में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा एक 24 वर्षीय भारतीय व्यवसायी कुंताज पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कुंताज पटेल पर हमला उस समय हुआ जब वे एक मुवक़्किल के पास जा रहे थे कि तभी एक सिपाही ने भीतर जाकर कुंताज पटेल के छाती में गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स (द डेली मॉनिटर) के अनुसार गोली मारने वाले सिपाही गुमीजामु को लोगों ने वहीं पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। (An Indian Murdered in Uganda)
कुंताज पटेल को घायल अवस्था मे मुटोलेरे के ‘सेंट फ्रांसिस’ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान उसने उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक़ कुंताज पटेल गुजरात के खेड़ा जनपद के थसरा का मूल निवासी था, जो कि 4 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के साथ अपने चचेरे भाई की हार्डवेयर की दुकान में काम करने के लिये युगांडा चले गया था। (An Indian Murdered in Uganda)
यह भी पढ़ें- एक और नया धार्मिक शिगूफ़ा: स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने दावा किया है कि ईसा मसीह हिन्दू थे और कई साल भारत में रहे पूरी शंकराचार्य के सम्पर्क में