सऊदी अरब में प्राचीन क़ब्रिस्तान के निकट मिला 4500 वर्ष पुराना विशाल हाइवे नेटवर्क,दुनिया हुई हैरान-Birth-Ancient Cemetery in Saudi Arabia
न्यूज़ डेस्क: सऊदी अरब में,मिला विशाल हाइवे-Ancient Cemetery in Saudi Arabia- इस्लामिक सभ्यता के आरम्भिक केंद्र सऊदी अरब में पुरातत्व विभाग को एक प्राचीन क़ब्रिस्तान के चारों तरफ़ लगभग 4500 वर्ष प्राचीनकाल का बहुत विशाल हाइ-वे नेटवर्क मिला है। जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ के पुरातत्व शोधकर्ताओं ने बीते वर्ष इस प्राचीन विशाल हाई-वे नेटवर्क का बड़े स्तर पर अध्ययन किया था जिसमें ज़मीनी सर्वेक्षण करने,कई स्थानों पर खुदाई करने,हेलिकॉप्टर से भी हवाई सर्वेक्षण करने के साथ-साथ सैटलाइट से ली गई तस्वीरों का भी परीक्षण किया गया था। जिसके आधार पर पुरातत्वविदों अथवा शोधकर्ताओं ने सऊदी अरब में इस प्राचीन हाई-वे नेटवर्क का पता लगाया है।
पहली बार शोधकर्ताओं के इस अध्ययन को दिसम्बर माह में ‘होलोसीन जर्नल’ में प्रकाशित किया गया था। जिसमें कहा गया कि “यह मक़बरों से भरा हाई-वे अरब के पश्चिमोत्तर देशों में काफ़ी लम्बी दूरी तक फ़ैला हुआ है।” इस बारे में इस शोध मिशन के शोधकर्ता मैथ्यू डाल्टन ने CNN से बातचीत करते हुए बताया कि “जो लोग इस क्षेत्र में निवास करते हैं उनका मानना है कि यह हज़ारों वर्षों से यहाँ पर बना हुआ है।” लेकिन शोधकर्ता मैथ्यू डाल्टन ने कहा कि ” मैं समझता हूँ कि.. यह तब तक उतना नहीं जाना गया था जब तक कि हमें सैटलाईट से प्राप्त तस्वीरों से यह नहीं पता चल गया कि यह कितना ज़्यादा विशाल और विस्तृत रूप में है।”
इस संबंध में शोधकर्ता मैथ्यू डाल्टन आगे कहते हैं कि “यह मक़बरों से परिपूर्ण विशाल रास्ता हेलिकॉप्टर से दिखा गया तो पाया कि यह रास्ता हज़ारों-लाखों किलोमीटर तक फ़ैला हुआ है।” उन्होंने कहा कि ‘वर्तमान का मुख्य रास्ता भी उसी प्राचीन रास्ते पर ही बनाया गया है जो हज़ारों वर्षों से विद्यमान है..यह दो स्थानों को जोड़ने का सब से छोटा रास्ता है।” मैथ्यू डाल्टन ने कहा कि “कुछ स्थानों पर मक़बरे इतने अधिक संख्या में हैं कि आप एक तरह से उन के मध्य घिर से जाते हैं।”
यह भी पढ़ें- क़ुदरत का करिश्मा: गाय ने दिया 3 आँखों वाली बछिया को जन्म,देखने वालों का लगा तांता