Anirudh Acharya Ashram-2 Dead Body Recovered: कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के बाहर मिले 2 महिलाओं के शव, जांच में जुटी पुलिस
वृन्दावन: Anirudh Acharya Ashram-2 Dead Body Recovered- यूपी के वृन्दावन से एक बड़ी और सनसनीखेज़ ख़बर सामने आयी है। यहाँ जाने माने कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के सामने से 2 महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
क्षेत्र के लोगों ने इन शवों को जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शवों को क़ब्ज़े में लेकर मामला दर्ज लिया है, और शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। (Anirudh Acharya Ashram-2 Dead Body Recovered)
आपको बता दें कि तीर्थ नगरी वृन्दावन की सन्त कॉलोनी में कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य के गौरी गोपाल आश्रम है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहाँ आज (शुक्रवार) सुबह आश्रम के बाहर 2 महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। यहाँ से बरामद महिलाओं के दोनों शवों की पहचान 61 वर्षीय चम्पा गुप्ता निवासी लखनऊ व दूसरे शव की पहचान 68 वर्षीय सुशीला देवी निवासी बिहार के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स आ अनुसार अभी तक इन दोनों मृतक महिलाओं की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन पुलिस गम्भीरता के साथ मामले की जाँच करने में जुट गयी है। इस संबंध में वृन्दावन पुलिस का कहना है कि “महिलाओं की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा। (Anirudh Acharya Ashram-2 Dead Body Recovered)
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन दोनों महिलाओं की मौत का ज़िम्मेदार गौरी गोपाल आश्रम प्रबन्ध है। लेकिन स्थानीय लोगों की इस बात में कितनी सच्चाई क्या है? यह तो जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है। (Anirudh Acharya Ashram-2 Dead Body Recovered)
यह भी पढ़ें- यूपी के मैनपुरी में ज़हरीली चाय पीकर 2 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत, बच्चों के पिता की भी हालत बेहद नाज़ुक