Anju married Nasrullah in Pakistan: बड़ी ख़बर- भारत से पाकिस्तान गयी अंजु ने इस्लाम धर्म अपनाते हुए फ़ातिमा बनकर प्रेमी नसरुल्लाह से किया निकाह
नई दिल्ली: [Courtesy-Aajtak] Anju married Nasrullah in Pakistan: भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गयी अंजू ने अब वहाँ जाकर धर्म परिवर्तन करते हुए फ़ातिमा बनकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है।
हालाँकि अपने पति और 2 बच्चों को छोड़कर वीज़ा पर पाकिस्तान गयी अंजू ने पहले कहा था कि वह अपनी सहेली से मिलने पाकिस्तान गयी है, फ़िर सामने आया कि वह अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गयी है। लेकिम उसने यह कहा था कि वह जल्द ही कुछ दिनों बाद वापस भी आ जायेगी। (Anju married Nasrullah in Pakistan)
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब ख़बर आयी है कि अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। अगर यह बात सही है और वायरल हो रहा निकाहनामा असली है तो अब अंजू के भारत लौटने की संभावनाओं पर ब्रेक लग सकता है। हालांकि अंजू के भारत में जो 2 बच्चे हैं उनका अब क्या होगा? (Anju married Nasrullah in Pakistan)
आजतक मीडिया की एक ख़बर में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है कि अंजू ने धर्म बदलने के बाद अब अपना नाम इस्लामिक नाम फ़ातिमा रख लिया है। शादी भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मालकुण्ड डिवीज़न के DIG नासिर महमूद दस्ती ने अंजू व नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की है। (Anju married Nasrullah in Pakistan)
हालाँकि जब नसरुल्लाह से आजतक ने बातचीत की तो उसने अंजू से शादी करने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि अंजू उनकी दोस्त है। नसरुल्लाह ने अपने और अंजू के बीच प्रेम होने की बात का खण्डन भी किया था। लेकिन अब अचानक इन दोनों की शादी का निकाहनामा सामने आया गया है।-(Anju married Nasrullah in Pakistan)
पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आया है उसमें अंजू को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है. नसरुल्लाह ने अंजू को कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर कहा कि उसकी सुरक्षा को लेकर वो लोग कोर्ट गए थे. उसने कहा कि अंजू विदेशी है इसलिए उस पर कभी भी हमला हो सकता है।(Anju married Nasrullah in Pakistan)
हालांकि नसरुल्लाह ने ये नहीं बताया कि उस पर हमला कौन कर सकता है. वहीं निकाह को लेकर कहा कि जो अंजू की मर्जी होगी वही होगा, अंजू ना कहेगी तो हमारी शादी नहीं होगी. निकाह कर लेने के दावों पर उसने कहा कि यह सब झूठ है और अफवाह फैलाई जा रही है। (Anju married Nasrullah in Pakistan)
सम्बंधित पूर्व ख़बर: 👉 लो जी! अब भारत की अंजू अपने पति और 2 बच्चों को छोड़ प्यार में पाकिस्तान पहुँच गयी सीमा हैदर की ही तरह, फेसबुक से पाकिस्तान के युवक से हुई थी दोस्ती
इससे पहले एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv ने दावा किया था कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वो अपने नए घर में खुशी से रह रही है. अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि स्थानीय लोगों ने अंजू को तोहफे भेंट किए हैं और वह यहां खुश है. वो नसरुल्लाह के घर में ही रह रही है। (Anju married Nasrullah in Pakistan)
अपर दीर जिला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मुश्ताक खान के मुताबिक, अंजू ने पुलिस को बताया है कि उसने भारत में अपने पति से तलाक ले लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि वह अपना प्यार पाने के लिए भारत से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है।
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को अंजू के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, “अंजू के पाकिस्तान आने की जांच पूरी हो चुकी है. वह एक महीने के विजिट वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध और सही हैं। (Anju married Nasrullah in Pakistan)
[Courtesy-Aajtak]
यह भी पढ़ें- यूपी के सन्तकबीरनगर में उड़ते जहाज से अलग होकर गिरे दो फ्यूल टैंक, देखने के लिये उमड़ी भीड़