Anju Nasrullah Update: प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गयी 2 बच्चों की माँ अंजू का आया मैसेज, कहा ‘प्लानिंग के तहत लीगल तरीक़े से आयी हूँ और..
Anju Nasrullah Update: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी की चर्चा के बीच अब मूल रूप से यूपी के बलिया जनपद के गाँव खरपुरा निवासी अरविन्द की पत्नी और 2 बच्चों की माँ अंजू जो फ़िलहाल राजस्थान में अपने पति के साथ राजस्थान में जॉब कर रही थी, वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुँच गयी है।
बताया जा रहा है कि अंजू का प्यार का माध्यम भी सोशल मीडिया ही बना है। वह पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से फेसबुक पर मिली थी। लेकिन अब कथित रूप से अंजू ने अपने प्यार को हासिल करने के लिये सरहद को पार कर लिया है, और अब वह लाहौर में अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर है। (Anju Nasrullah Update)
इसी बीच एक ताज़ा अपडेट मिली है कि अंजू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि “मैं लीगल तरीक़े से आयी हूँ..और प्लानिंग के तहत आयी हूँ। और मैं वापस भी आ रही हूँ। (Anju Nasrullah Update)
इसलिये मेरे परिवार वालों को, मेरे बच्चों को और मेरे रिश्तेदारों को परेशान न किया जाये। जिसे भी, जो भी बात करनी है..वह मुझसे करें।”
यह भी पढ़ें- अब भारत की अंजू अपने पति और 2 बच्चों को छोड़ प्यार में पाकिस्तान पहुँच गयी सीमा हैदर की ही तरह, फेसबुक से पाकिस्तान के युवक से हुई थी दोस्ती