Anju Went To Pakistan Like Seema Haider: लो जी! अब भारत की अंजू अपने पति और 2 बच्चों को छोड़ प्यार में पाकिस्तान पहुँच गयी सीमा हैदर की ही तरह, फेसबुक से पाकिस्तान के युवक से हुई थी दोस्ती
भिवाड़ी (राजस्थान): Anju Went To Pakistan Like Seema Haider-जिस प्रकार कथित तौर पर प्यार में अपने भारतीय प्रेमी सचिन के पास पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आयी है, उसी तरह अब राजस्थान के भिवाड़ी से एक महिला अपने पति और 2 बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के लाहौर पहुँच गयी है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू नाम की इस 2 बच्चों की माँ को फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के ज़रिये पाकिस्तान के एक नसरुल्लाह नाम के युवक से दोस्ती हुई और वह भी सीमा हैदर की ही तरह अपने पति को छोड़कर लाहौर पहुँच गयी है। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
लेकिन फ़र्क बस इतना है कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चे भी साथ लायी है, जबकि अंजू अपने दोनों बच्चों को यहीं भारत में ही छोड़ गयी। अंजू ने पाकिस्तान पहुँचकर अपने पति को फोन करके बस इतना ही बताया कि वह लाहौर में है, और अपनी सहेली से मिलने आयी है। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
हालाँकि अंजू ने कहा कि वह 3-4 दिन में ही भारत वापस आ जायेगी। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में भारत की इस महिला अंजू के पाकिस्तान पहुँचने की ख़बर प्रकाशित होने के बाद भिवाड़ी में हड़कम्प सा मचा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि 2 बच्चों की माँ अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़ पाकिस्तान कैसे पहुँच गयी? (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मूल रूप से यूपी के बलिया जनपद के गाँव खरपुरा निवासी अरविन्द नाम के व्यक्ति की पत्नी अंजू 3 दिन पहले लाहौर पहुँच गयी है। अंजू का पति वर्ष- 2005 से राजस्थान के भिवाड़ी में कोई जॉब करता आ रहा है। और इसका विवाह वर्ष-2007 में मध्यप्रदेश के गुना जनपद निवासी अंजू से हुई थी। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
बताया जा रहा है कि शादी के बाद अंजू भी अपने पति अरविन्द के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में ही एक कम्पनी में जॉब करती है। इसी बीच अब ख़बर है कि 2 बच्चों की माँ अंजू को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के किसी नरुल्लाह नाम के युवक से प्यार हो गया और उससे मिलने वह सरहद पर पाकिस्तान जा पहुँची। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
पाकिस्तान पहुँची अंजू के पति अरविन्द ने बताया कि मुझे तो उसने बस इतना बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिये पाकिस्तान गयी है और अब वह लाहौर में है। सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा के अनुसार जब अरविन्द से पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह नाम के किसी व्यक्ति से मिलने गयी है? (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
तो उन्होंने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जैसे सीमा हैदर, पबजी और प्यार शब्द भारत के हर नागरिक की ज़ुबान पर बस गये हैं, उसी तरह जब अरविन्द से पूछा गया कि क्या अंजू भी पबजी गेम खेलती है? उन्होंने इस अंजू के पबजी खेलने से इंकार किया। बताया जा रहा है कि अंजू ने भी पहले ही में ही पासपोर्ट बनवा लिया था। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
अरविन्द को अंजू के लाहौर जाने की कोई भनक नहीं लगी, और न ही इस बात का घर में कभी कोई ज़िक्र हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कभी घर से बाहर नहीं गयी थी। एक बार फ़रीदाबाद में अपने रिश्तेदार से मिलने ज़रूर गयी थी। लेकिन अब जब सुना है कि वह पाकिस्तान में है, तो अब इस बारे में मैं क्या कह सकता हूँ, लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ कि वह जल्द ही वापस आ जायेगी। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
उसने बताया है कि तीन-चार दिन में भारत आ जायेगी। अरविन्द की 15 साल की एक बेटी और एक 5 साल का बेटा है। बड़ी बात यह है कि अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिये एक नया सिम ख़रीदा था, जिसका नम्बर भी उसने अपने पति को नहीं दिया गया था। (Anju Went To Pakistan Like Seema Haider)
इस ख़बर के फैलने के बाद भिवाड़ी की स्थानीय पुलिस भी मौक़े पर पहुँची और पाकिस्तान गयी अंजू के पति अरविन्द से पूछताछ कर रही है। पुलिस जाँच कर रही है कि आख़िर अंजू का वीजा किसने तैयार कराया? और उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे और कब दोस्ती हुई?
यह भी पढ़ें- कथित संस्कारी पार्टी (BJP) के 55 वर्षीय नेता का डांस करती बार बालाओं को देखकर मचल आया दिल, करने लगे अश्लील गानों पर बार बालाओं संग डांस, Viral हुआ वीडियो