बहरीन में भारतीय ड्यूटी मैनेजर द्वारा रेस्तरां में महिला को हिजाब में प्रवेश करने से मना करने के बाद भारतीय रेस्तरां को किया बन्द- Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain

बहरीन में भारतीय ड्यूटी मैनेजर द्वारा रेस्तरां में महिला को हिजाब में प्रवेश करने से मना करने के बाद भारतीय रेस्तरां को किया बन्द– Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain

विदेश समाचार: 
बहरीन स्थिति एक भारतीय रेस्टोरेंट में भारतीय ड्यूटी मैनेजर द्वारा एक हिजाब पहने महिला को रेस्टोरेंट में प्रवेश से रोकने के आरोप में बहरीन स्थिति भारतीय रेस्टोरेंट को बहरीन के अधिकारियों ने बन्द कर दिया है। हालांकि भारतीय रेस्टोरेंट अथॉरिटी ने अपने मैनेजर की इस ग़लती पर सार्वजनिक तौर पर माफ़ी जारी करते हुए अपने भारतीय ड्यूटी मैनेजर को निलम्बित कर दिया है। Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain(Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain)Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain

बहरीन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हिजाब विरोधी मानसिकता वाला व्यक्ति भारत के कर्नाटक का रहने वाला है जहाँ से भारत में हिजाब के विरोध की शुरुआत हुई थी। इस मामले में बहरीन के ‘पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण’ ने जाँच शुरु कर दी है। रेस्टोरेंट की पहचान ‘लैंटर्स बहरीन’ के रूप में की गई है। बहरीन के अधिकारीयों ने सभी पर्यटन आउटलेट्स को देश के क़ानूनों का उल्लंघन करने वाली किसी भी नीति से बचने का आदेश देते हुए अपने एक बयान में कहा है कि “हम उन सभी कार्यों को ख़ारिज करते हैं जो लोगों के साथ भेदभाव करते हैं, विशेषकर उनकी राष्ट्रीय पहचान के सम्बन्ध में।” (Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain)Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain

वहीं रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अरबी और इंग्लिश भाषाओं में एक बयान भी पोस्ट किया है। जिसमें लिखा कि “लैंटर्न्स में सभी का स्वागत है। हम 35 वर्षों से अधिक समय से बहरीन के ख़ूबसूरत राज्य में सभी राष्ट्रीयताओं की सेवा कर रहे हैं.. लैंटर्न्स हर किसी के लिये अपने परिवारों के साथ आनन्द लेने और जो लोगों को घर जैसी फीलिंग महसूस कराने का स्थान है। लेकिन एक मैनेजर द्वारा जो ग़लती की गई है उसे उसकी ग़लती पर निलम्बित किया जा रहा है। क्योंकि ये यह नहीं दर्शाता कि हम कौन हैं? सद्भावना संकेत के रूप में हम अपने सभी बहरीन ग्राहकों का मंगलवार (29 मार्च) को लैंटर्न्स में स्वागत करते हैं ताकि हम उन्हें मुफ़्तमें भोजन करा सकें।” (Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain)

बता दें कि यह ख़बर कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा मुस्लिम छात्राओं के हिजाब में स्कूलों/कॉलेजों में प्रवेश के अधिकारों पर प्रतिबन्ध को बरक़रार रखने के कुछ ही समय बाद आयी है। हालांकि इस मामले को याचिकाकर्ताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है लेकिन किसी कारणवश भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी रमना ने इस मामले की तत्काल सुनवायी करने से मना कर दिया है। (Anti-hijab Indian restaurant closed in Bahrain)Author: Desh Duniya Today

यह भी पढ़ें- हिजाब मुद्दे पर ‘मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू’ ने कहा उसे (लड़की को) जीने दो जैसे वह जीना चाहती है, उसे उड़ने दो..उसके पंख मत काटोHarnaz Kaur Sandhu statement on Hijab issue

You may also like...